‘बाहुबली’ की अपार सफलता के बाद हर भाषा के लोगों ने एक्टर प्रभास का जलवा देखा और उन्हें पसंद भी करने लगे. इस फिल्म के बाद से प्रभास की फीस भी काफी बढ़ गई थी, इस बारे में प्रभास बता चुके हैं कि उन्हें अब फीस ज्यादा लेनी चाहिए. हालांकि इस बात को उन्होंने एक शो में बताकर खूब ठहाके लगाए थे. प्रभास आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी 10 रोचक बातें बताएंगे.

1. 23 अक्टूबर, 1979 को चेन्नई में जन्में प्रभास का पूरा नाम वेंकटा सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलापति है.

2. प्रभास के पिता फिल्म डायरेक्टर यू सूर्यनारायण राजू है और मां हाउसवाइफ हैं. वहीं इनके चाचा तेलुगु एक्टर कृष्णम राजू हैं.

3. शुरुआती समय में प्रभास एक्टर नहीं इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन उनके पिता चाहते थे कि प्रभास एक्टर बनें. पिता की बात मानते हुए उन्हें एक्टिंग की दुनिया में आना पड़ा था, इस बारे में प्रभास ने एक इंटरव्यू में बताया था.

4. साल 2002 में प्रभास ने तेलुगु फिल्म ईश्वर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद से अब तक इन्होंने लगभग 22 फिल्मों में काम किया है. इस बारे में जब प्रभास के पूछा गया तब उन्होंने कहा कि वह ज्यादा नहीं बल्कि अच्छी फिल्मों पर फोकस करते हैं.

5. साल 2015 में एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली में प्रभास ने लीड एक्टर के तौर पर काम किया. इसमें उनके किरदार को खूब पसंद किया गया और साल 2017 में जब इसका सीक्वल आया तब इन दोनों फिल्मों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी.

6. बाहुबली के सीक्वल को धर्मा प्रोडक्शन ने भी प्रोड्यूस किया था, और फिल्म देखने के बाद हिंदी दर्शकों ने प्रभास को फॉलो करना शुरू कर दिया था. इसके बाद प्रभास दुनियाभर में प्रचलित हुए.

7. बॉलीवुड में प्रभास को शाहरुख खान और सलमान खान बहुत पसंद हैं, जबकि हॉलीवुड में रॉबर्ट डिनीरो उके पसंदीदा एक्टर हैं. वहीं एक्ट्रेस में प्रभास दीपिका पादुकोण को पसंद करते हैं.