उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के हेलीकॉप्टर की अचानक रविवार (26 जून) को वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई. बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर से पक्षी के टकराने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग की गई है.

यह भी पढ़ें: सरबजीत सिंह की बहन दलबीर का निधन, भाई को भारत वापस लाने में लगा दी थी पूरी जान

रविवार सुबह जब पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर ने लखनऊ के लिए उड़ान भरी तो लगभग 1500 फीट ऊपर जाने के बाद हेलीकॉप्टर के शीशे से एक चिड़िया टकरा गई, जिसके कारण हेलीकॉप्टर की पुलिस लाइन में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस दौरान किसी को भी कोई चोट नहीं आई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह सुरक्षित हैं. गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी वाराणसी पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: तीन लोकसभा व सात विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी, जानें कौन आगे-कौन पीछे

न्यूज़ एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार, वाराणसी के डीएम ने कहा, ” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर की आज वाराणसी हवाईअड्डे पर चिड़िया से टकराने की घटना के बाद आपात स्थिति में लैंडिंग की गई.मुख्यमंत्री और उनके कर्मचारी सुरक्षित हैं और दूसरे विमान से लखनऊ जाएंगे.” हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सीएम योगी सर्किट हाउस में कुछ समय के लिए ठहरे थे.

यह भी पढ़ें: कौन थीं दलबीर कौर?

 निर्धारित समय पर मुख्यमंत्री सर्किट हाउस से पुलिस लाइन के लिए निकले थे.  सुबह 9:12 पर चॉपर ने हेलीकॉप्टर भरा. पांच मिनट बाद 9:17 पर हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई. जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बर्ड हीटिंग की घटना की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. हेलिकॉप्टर पक्षी टकराने के बाद किसी हादसे की आशंका के मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों ने हेलिकॉप्टर के लैंडिंग के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे का गुट ‘शिवसेना बालासाहेब’ कहलाएगा, बोले- किसी पार्टी में विलय नहीं करेंगे

प्रोटोकॉल के तहत लैंडिंग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी इस प्रकार का कोई हादसा होता है. तो प्रोटोकॉल के अनुसार हेलीकॉप्टर को लैंड कराया जाता है,जिसके बाद सही तरीके से टेक्निकल टीम उसकी जांच करती हैं कि सब कुछ ठीक है.