कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बिहार सरकार ने 15 मई तक संपूर्णं लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. नीतीश कुमार ने ट्विटर के माध्यम से इस फैसले की जानकारी दी है और बताया है कि सोमवार को सहयोगी मंत्रीगण और पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें- कंगना रनौत ने बंगाल हिंसा पर किया कमेंट, टीएमसी समर्थकों के लिए कही ये बात

नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया. इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह (Crisis management Group) को कार्रवाई करने हेतू निदेश दिया गया है.’

आपको बता दें, बिहार में पॉजिटिव केस की संख्या 5 लाख पार हो चुकी है. अब राज्य में 5,09,047 लोग कोरोना पॉजिटिव लोग हो चुके हैं, जिसमें से 3,98,558 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक कोरोना से 2821 मरीजों की मौत हो चुकी है और यहां 3 मई तक रिकवरी रेट 78.29 फीसदी और पॉजिटिविटी रेट 15.70 फीसदी है.

यह भी पढ़ें- शादी के 27 सालों के बाद पत्नी से अलग हो रहे हैं बिल गेट्स, ट्वीटर पर तलाक का ऐलान

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोविड-19 से रिकॉर्ड 448 मौत, 24 घंटों में आए 20 हजार से कम नए मामले