पारिवारिक विवाद में आपने जमीन, संपत्ति और घर का बंटवारा तो अवश्य सुना होगा परन्तु क्या आपने कभी पति के बंटवारे के बारे में सुना है? जी हां, बिहार के पूर्णिया से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दो पत्नियों की सहमति से एक पति का बंटवारा किया गया. पति का 2 पत्नियों के बीच बंटवारा करने का चौंकाने वाला मामला सामने आने के बाद लोग दंग रह गए.

यह भी पढ़ें: बिहार में मौजूद है एक ऐसा गांव, जहां हर घर से IIT में सिलेक्ट होते हैं बच्चे

दो पत्नियों के बीच हुआ पति का बंटवारा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में पति का ऐसा अनोखा बंटवारा सामने आया है जिसकी इलाके में खूब चर्चा हो रही है. परिवार परामर्श केंद्र ने पति को 15 दिन पहली पत्नी व 15 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहने का निर्देश दिया है. पारिवारिक विवादों का समाधान करने के लिए पूर्णिया में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र बना हुआ है. शुक्रवार को यहां एक पति का दो पत्नियों के बीच बंटवारे का अनोखा निर्देश दिया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना के गोडियारी की रहने वाली महिला अपने पति की शिकायत लेकर यहां पहुंची थी. महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसका पति पहले से शादीशुदा था, उसके 6 बच्चे भी थे. इसके बावजूद महिला को बरगला कर दूसरी शादी की, लेकिन अब पति उसको साथ नहीं रखना चाहता. वहीं, पहली पत्नी भी पति के साथ रहने के जिद पर अड़ी थी.

यह भी पढ़ें: भारत की इस जगह पर गिरी थी माता सती की आंख, इस तरह बनी शक्तिपीठ

आपसी सहमति के बाद भरवाया गया बॉन्ड

दो पत्नियों की बात सुनने के बाद परिवार परामर्श केंद्र भी असमंजस में पड़ गया. दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात परिवार परामर्श केंद्र ने फैसला दिया कि पति को अपनी दोनों पत्नियों को रखना होगा. इसके अलावा पति को ही दोनों का भरण-पोषण करना होगा. परिवार परामर्श केंद्र ने दोनों पत्नियों को अलग-अलग घरों में रखने का निर्देश दिया.

इसके साथ ये व्यवस्था दी कि महीने के पहले 15 दिन पति को अपनी पहली पत्नी के साथ रहना पड़ेगा. वहीं महीने के आखिरी 15 दिन दूसरी बीवी के साथ. परिवार परामर्श केंद्र के इस फैसले पर पति और दोनों पत्नियां सहमत हो गईं. इसके बाद पति और दोनों पत्नियों से एक-एक बॉन्ड भरवाया गया जिससे कि बाद में इस व्यवस्था से कोई मुकर न सके.

यह भी पढ़ें: भारत में एक से एक अनोखे मंदिर, कहीं अर्पित होती है शराब तो कहीं टॉफी-चॉकलेट