विधायकों के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस में इन दिनों हंगामा मचा हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अब बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायकों को पार्टी छोड़ने के लिए बीजेपी ऑफर दे रही है.

ANI के मुताबिक, कमलनाथ ने कहा, ‘मार्च महीने में मैंने सौदेबाजी की राजनीति से इंकार कर दिया था, सौदेबाजी की राजनीति मैं भी कर सकता था. मैंने चुनाव आयोग को आज पत्र लिखा है कि ये चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए’

ANI के मुताबिक, कमलनाथ ने कहा, ‘BJP को स्पष्ट लग रहा है कि इस चुनाव के क्या परिणाम आने वाले हैं. 10 नवंबर का इतना डर लग रहा है कि वे फिर से बाज़ार में चल पड़े हैं कि जो मिल जाए उसे खरीद लो. मुझे कई विधायकों के फोन आए हैं कि BJP उनको फोन कर रही है और ऑफर दे रही है.’

आपको बता दें, कमलनाथ ने कुछ समय पहले बीजेपी नेता इमरती देवी को ‘आइटम’ कह दिया था. जिसके कारण मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने बहुत नाराजगी जताई थी और कुछ घंटों का मौन धरना भी दिया था. उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और कई बीजेपी नेताओं ने अलग-अलग जगह मौन धरना दिया था. गौरतलब है कि  कमलनाथ कांग्रेस नेता हैं और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रीं हैं.