बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अखिरी और तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोर पर है. गुरुवार को चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर महंगाई को लेकर तंज कसा है. तेजस्वी ने कहा, अब बीजेपी को महंगाई डायन नहीं भौजाई नजर आ रही है.

दरअसल, तेजस्वी यादव सहरसा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने प्याज के बढ़ते दामों और महंगाई का मुद्दा उठाया. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, ‘प्याज का दाम सेंचुरी और आलू का दाम हाफ सेंचुरी मार दिया है. यही बीजेपी के लोग प्याज की माला पहनकर घूमा करते थे और गाना गाते थे ‘महंगाई डायन खाए जात है’. अब जब प्याज का दाम 100 रु. किलो हो गया है इन्हें महंगाई डायन नहीं भौजाई नजर आ रही है.

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) में दो चरणों का मतदान हो चुका है. पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग हुई, साथ ही दूसरे चरण में 94 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. यानी 165 सीटों पर जनता ने अपना फैसला कर दिया है. वहीं, अब तीसरे फेज में 78 सीटों पर मतदान होना बाकी है.

दो चरणों के मतदान होने के बाद सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहें हैं. लेकिन इसका फैसला तो 10 नवंबर को ही होगा और पता चलेगा कि किसके दावे सच साबित होते हैं.

तीसरे चरण में 11 जिलों में मतदान होना है. ये जिले हैं, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी और पश्चिमी चंपारण.