बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए अंतिम चरण का मतदान 7 नवंबर को होनेवाला है. वहीं, गुरुवार को चुनाव प्रचार का शोर भी समाप्त होने वाला है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां प्रचार के अंतिम दिन में पूरा दमखम लगाए हुए हैं. इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी जंग का सिलसिला भी चरम पर है. इस बीच जेडीयू नेता ने चिराग पासवान और तेजस्वी यादव पर कड़ा निशाना साधा है.

जेडीयू के नीरज कुमार हमेशा से आरेजडी पर कड़ा निशाना साधते आए हैं. वहीं, अब चुनाव में वह आरजेडी के साथ-साथ एलजेपी पर भी जुबानी हमला कड़ा कर दिया है. बिहार चुनाव में जेडीयू और एलजेपी की जुबानी जंग चरम पर है.

नीरज सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘एनडीए की आंधी में जब लालटेन की लौ बुझ गई फिर चिराग की क्या बिसात… इसे तो बुझना ही था. चिराग के पास अब तेजस्वी जिंदाबाद करने के सिवा कोई चारा शेष नहीं. फिलवक्त देखना लाजिमी है कि, दिल्ली का रुख करते हैं या फिर अभिनय की काल्पनिक दुनिया में जहां फेल हो राजनीति का रुख किए.’

गौरतलब है कि चिराग पासवान लगातार बिहार चुनाव में सबसे अधिक नीतीश कुमार को निशाना बना रहे हैं. उनका लगातार बयान नीतीश कुमार के खिलाफ आ रहा है. हालांकि, वह नीतीश कुमार के नेतृत्व को इनकार रहे हैं लेकिन बीजेपी के साथ सरकार बनाने की बात कर रहे हैं. जबकि एनडीए ने नीतीश कुमार को एनडीए का सीएम उम्मीदवार घोषित किया है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Election 2020: प्याज के दाम को लेकर बीजेपी पर तेजस्वी का तंज, ‘अब महंगाई डायन नहीं भौजाई नजर आ रही है’

बता दें, तीसरे फेज में 78 सीटों पर मतदान होना है. 7 नवंबर को तीसरे चरण के मतदान के साथ चुनाव समाप्त हो जाएगा और बिहार की जनता के फैसले की घोषणा 10 नवंबर को होगी.