पूरे देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस बार संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है. ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. वहीं, बिहार में भी कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

बिहार में सीएमओ ऑफिस की ओर से जानकारी दी गई है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इसके बाद डॉक्टरों की सलाह के बाद वह अपने आवास में आइसोलेटेड हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में आए 8 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, जानें योगी सरकार ने क्या दिए नए निर्देश

इससे पहले खबर सामने आई थी कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.

यह भी पढ़ेंः बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र ध्यान दें, एडमिट कार्ड को ऐसे करें आसानी से डाउनलोड

उन्होंने ट्वीट कर बताया कि, मैं हल्के लक्षणों के साथ मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैं होम क्वारंटीन में हूं. मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो हाल में मेरे संपर्क में आए हैं वह खुद को अलग करते हुए कोरोना टेस्ट करवा लें.

आपको बता दें, हाल में कई राज्यों के नेता और मंत्री कोरोना का शिकार हुए हैं. बिहार में भी जेडीयू के कई नेता कोरोना से संक्रमित हुए थे. वहीं, हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे.

बता दें, पूरे देश में कोरोना के 1.79 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना का संक्रमण देखते हुए कई राज्यों में कड़ी पाबंदियां लगाई गई है. बिहार में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. जबकि बाजारों को शाम में बंद करवाने का आदेश जारी किया गया है.

यह भी पढ़ेंः सोनू सूद की बहन मालविका ने थामा कांग्रेस का हाथ, जानें कहां से लड़ सकती है चुनाव