Bihar Board BSEB 10th, 12th Exam 2023 Dates: बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीख का ऐलान हो गया है. जो छात्र शैक्षणिक सत्र में कक्षा 10वीं और 12वीं में पढ़ रहे हैं वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर एनुअल कैलेंडर चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने वर्ष 2023 में जारी होने वाली बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर जारी किया है. उन्होंने बताया है कि जनवरी से प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू होंगे.

यह भी पढ़ें: UPPSC की तरफ से 2382 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे करें अप्लाई

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 कब होगी?

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बिहार में 8 जनवरी से परीक्षा शुरू होंगी.10वीं बोर्ड की परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक होगी.

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2023 कब होगी?

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक चलेंगी. जबकि इंटर के प्रैक्टिकल एग्जाम 10 से 20 जनवरी के बीच आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: UP Sarkari Naukri: साल 2023 में यूपी में आने वाली है बंपर भर्तियां, भरे जाएंगे 49,000 सरकारी पद

बिहार बोर्ड की तरफ से जारी टाइम टेबल के मुताबिक, बोर्ड एग्जाम 2 पाली में आयोजित किए जाएंगे. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी.

कब जारी होंगे बिहार बोर्ड एग्जाम के एडमिट कार्ड

बोर्ड (बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर की परीक्षा का एडमिट कार्ड 19 दिसंबर और सैद्धांतिक परीक्षा का आयोजन 16 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. मैट्रिक एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 08 जनवरी को जारी किया जाएंगे.

यह भी पढ़ें: KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, जानें सभी डिटेल

Bihar STET 2023: अप्रैल में होगा एसटीईटी एग्जाम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब प्रत्येक वर्ष STET की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. आनंद किशोर ने बताया है कि साल 2023 में एसटीईटी 6 से 24 अप्रैल के बीच आयोजित होगी. 1 से 14 फरवरी स्टूडेंट्स ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म तक भर सकते हैं.