बिहार के कृषि मंत्री व RJD नेता सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने नीतीश कुमार की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. सुधाकर सिंह पिछले कुछ समय से सरकार के खिलाफ किसानों के मुद्दों को लेकर मुखर हैं. उनकी ये मुखरता बिहार की महागठबंधन सरकार के लिए शर्मिंदगी का कारण बन रही है. सुधाकर सिंह बिहार आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं. 

यह भी पढ़ें: UP: बृजलाल खाबरी बने कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष, सामने हैं चट्टान रूपी चुनौतियां

राष्ट्रीय जनता दल के बिहार अध्यक्ष और सुधाकर के पिता जगदानंद सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, “बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने सरकार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.”

जगदानंद सिंह ने कहा, “किसी को किसानों और उनके साथ हो रहे अन्याय के लिए खड़े होने की जरूरत है. कृषि मंत्री (सुधाकर सिंह) ने इसे उठाया है. मंडी कानून (कृषि उत्पाद विपणन समिति अधिनियम) की हत्या ने राज्य के किसानों को तबाह कर दिया है.”

यह भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge Vs Shashi Tharoor: राजनीतिक अनुभव और संपत्ति के मामले में किसका पलड़ा है भारी?

सुधाकर सिंह हाल में उस बयान से चर्चा में आए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि कृषि विभाग के सभी अधिकारी चोर हैं और वह खुद चोरो के सरदार. उन्होंने कहा था, “विभाग का कोई ऐसा अंग नहीं है जो चोरी नहीं करता होगा. इस तरह से हम चोरों के सरदार हुए. आप अगर पुतला फूंकते रहिएगा तो मुझे याद रहेगा कि किसान मुझसे नाराज हैं. अगर ऐसा नहीं करेंगे तो मुझे लगेगा सब चीज ठीक चल रहा है. लोहिया जी ने ठीक कहा था कि जब संसद हमारा होगा तो लोगों को सड़क पर उतरना चाहिए. हम ही अकेले सरदार नहीं है हमारे ऊपर भी कई लोग हैं. जब हम बोलते हैं तो उन्हें लगता है कि अपनी बात बोल रहे हैं. अगर कैबिनेट में अकेले बोलता हूं तो उन्हें लगता है कि इनकी अपनी समस्या है.”

यह भी पढ़ें: Congress President Election: खड़गे और थरूर के बीच होगी भिड़ंत, तीसरे प्रत्याशी का नामांकन रिजेक्ट

सुधाकर सिंह राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं, जो बिहार के एक प्रमुख नेता हैं. सुधाकर सिंह बक्सर की रामगढ़ सीट से विधायक हैं. 2013 में नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्री रहते हुए उनपर चावल घोटाले के आरोप लगे हैं. सुधाकर सिंह के नई मगगठबंधन सरकार में मंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद BJP ने गठबंधन सरकार पर हमला बोला था.