गर्मियों में बढ़ते तापमान के बीच नींबू (Lemon) की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. जिस कारण नींबू कई जगहों पर 300 रूपए प्रति किलो के पार हो गया है. हाल ये है कि कई जगहों पर 10 रुपए में सिर्फ एक नींबू ही मिल रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर से एक हंसी दिलाने वाला मामला सामना आया है. यहां पर चोरों ने सब्जी व्यापारी के गोदाम में चोरी की. चोरों ने यहां 60 किलो नींबू चुराएं है. साथ ही चोरों ने नींबू के अलावा लहसुन और प्याज की भी चोरी की है. इसके बाद यहां पर ये मामला चर्चा का विषय बन गया है.

यह भी पढ़ें: UP MLC Election: बीजेपी की बड़ी जीत, साफ हुई सपा, देखें सभी सीटों का परिणाम

गोदाम से चोरों ने चुराए 60 किलो नींबू

ये पूरा मामला यूपी के शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के बजरिया सब्जी मंडी का है. यहां के निवासी मनोज कश्यप की सब्जी मंडी में दुकान है और वह सिर्फ नींबू, लहसुन, हरी मिर्च,और प्याज बेचते हैं. व्यापारी ने इस मामले के बारे में बताया कि देर रात चोरों ने उसके गोदाम पर धावा बोलकर महंगे नींबू और दूसरी सब्जी चोरी कर ली.

यह भी पढ़ें: झारखंड रोपवे हादसा: सेना के हेलीकॉप्टर से गिरा शख्स, दिल दहला देगा VIDEO

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय नीबू की भाव आसमान छू रही हैं. बढ़ते तापमान के बीच देश में नींबू की डिमांड काफी बढ़ गई है. लेकिन नींबू की आवक कम है. खुले बाजार में इन दिनों नींबू की कीमत 280 तक पहुंच गई है, जिसके चलते नींबू की मांग भी बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें: हिमाचल में अपने ही छोड़ रहे हैं ‘AAP’ का साथ, अब महिला मोर्चा ने दिया झटका

नींबू के अलावा प्याज-लहसुन की भी चोरी

गोदाम में से चोरों ने 60 किलो नींबू, 38 किलो लहसुन और 40 किलो प्याज कर लिया. चोरी किए गए नींबू की कीमत लगभग 12 हज़ार रुपये बताई जा रही है. इस मामले की व्यापारी ने अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

यह भी पढ़ें: रामनवमी के दिन गुजरात, बंगाल, मध्य प्रदेश और झारखंड में सांप्रदायिक हिंसा