राजधानी दिल्ली के लोगों को कोरोना से अभी राहत नहीं मिली है. एक दिन पहले कोरोना संक्रमण के मामलों में आई बड़ी गिरावट के बाद राहत महसूस हुआ था. लेकिन दूसरे ही दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. एक दिन पहले एक हजार से अधिक मामलें आए थे. वहीं, दूसरे दिन 1400 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है.

यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना के 19137 एक्टिव केस, देखें ताजा आंकड़े

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे में 1414 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, इस दौरान 1171 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. जबकि एक दिन पहले एक भी मौत नहीं दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ेंः देश में दो महीने बाद कोरोना का संक्रमण दर हो गया है एक प्रतिशत से अधिक

यह भी पढ़ेंः राजस्थान: ईद के दिन फिर सुलग उठा जोधपुर, पथराव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद

दिल्ली में 2 मई को 1076 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, 1 मई को 1485 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, 30 अप्रैल को 1520 कोरोना के केस दर्ज हुए थे. वहीं, 3 मई को फिर से 1414 नए मामले आने के बाद अब फिर कोरोना का संक्रमण तेज होता दिख रहा है.

यह भी पढ़ेंः नेपाल के नाइट क्लब में पार्टी करते दिखे राहुल गांधी, वीडियो वायरल

दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5.97 प्रतिशत दर्ज किया गया है. दिल्ली में अब तक कोरोना कुल 1887050 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि 26176 लोगों की कोरोना से अब तक यहां मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 5986 है.

यह भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को कराया इंतजार, नहीं आए मिलने