अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली (AIIMS Delhi) में अब देश के कई राज्यों से आने वाले मरीजों को एमआरआई स्कैन (MRI Scan) के लिए लंबे समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो एम्स में अब मरीजों को 24 घंटे और सातों दिन एमआरआई स्कैन की सुविधा मिलेगी. बता दें कि एम्स डायरेक्टर के निर्देश पर एमआरआई मशीनें खरीदने के लिए न्यूरोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ एमवी पद्मा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 6 डॉक्टरों की एक कमेटी बनाई गई है.

यह भी पढ़ें: जिस Adani को पानी पी पीकर कोसती है कांग्रेस, वही राजस्थान में करेगा 65 हजार करोड़ का निवेश

न्यूज एटिन हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, एम्स के कई विभागों में एमआरआई स्कैन के लिए लंबा वेटिंग चल रहा है जिससे दूसरे राज्यों से आए मरीजों को महीनों का इंतजार करना पड़ता है. अब एम्स के नए निदेशक के निर्देश पर बनाई गई कमेटी मरीजों की संख्या के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करेगी. ये कमेटी पता लगाएगी कि एम्स दिल्ली में कितनी एमआरआई मशीनों और कर्मचारियों की और जरूरत पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में वोट कौन करेगा?

एम्स के निदेशक द्वारा बनाई गई कमेटी पोर्टेबल एमआरआई मशीन खरीदने के विकल्प पर भी विचार करेगी. डॉक्टर एम श्रीनिवास ने कमेटी से 13 अक्टूबर 2022 तक रिपोर्ट देने के लिए कहा है. बता दें कि एम्स के इस बड़े फैसले से एमआरआई मशीनों की संख्या बढ़ेगी और साथ ही मरीजों को अब लंबे समय तक इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Congress President Election: खड़गे और थरूर के बीच होगी भिड़ंत, तीसरे प्रत्याशी का नामांकन रिजेक्ट

दिल्ली एम्स के निदेशक के इस फैसले से ओपीडी मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. वह जल्द से जल्द अपना एमआरआई स्कैन करा सकेंगे. उन्हें बाहर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. एमआरआई मशीनों की संख्या बढ़ने से मरीजों का काफी समय बचेगा और सही समय पर मरीजों का एमआरआई स्कैन हो जाएगा.