NCB द्वारा बॉलीवुड में लगातार ड्रग्स मामले की जांच में कई सितारों का नाम आ चुका है. अब NCB की टीम ने कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर छापा मारा है औऱ दोनों को हिरासत में ले लिया है. खबरों के मुताबिक, नारोटिक्स विभाग ने मुंबई स्थित घर छापा मारा जहां से दोनों को कुछ पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया गया.

ANI के मुताबिक, कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कल अरेस्ट कर लिया था. एनसीबी ने भारती सिंह के घर और ऑफिस में छापा मारा था जहां से 86.5 ग्राम गांजा दोनों जगहों से बरामद किया था. दोनों ने गांजा लेने की बात को स्वीकार किया था.

मुंबई में NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया, भारती सिंह और उनके पति हर्ष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. उनके घर से नशीली पदार्थ भी बरामद हुई है.

गौरतलब है भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया सोनी चैनल के डांस रिएलिटी शो ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ को होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा भारती सिंह कई रिएलिटी शो होस्ट कर चुकी हैं और कई कॉमेडी शोज में स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर काम कर चुकी हैं.