भारत गौरव योजना (Bharat Gaurav Scheme) के तहत देश की पहली प्राइवेट ट्रेन सर्विस (India’s first Private Train) की शुरुआत बुधवार को हो चुकी हैं. 14 जून को कोयंबटूर से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. इसका सबसे पहला सफर तमिलनाडु (Tamilnadu) के कोयंबटूर से शिरडी के बीच रहा.

यह भी पढ़े: टॉय ट्रेन जर्नी में होंगे हिमाचल की खूबसूरती के दर्शन, आज ही बना लें प्लान

भारतीय रेल (Indian Railway) द्वारा 20 डिब्बों वाली इस ट्रेन को दो साल के लिए एक प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर को लीज पर दिया है. इसके 20 डिब्बों में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड क्लास एसी कोच और स्लीपर कोच शामिल हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस पहली प्राईवेट ट्रेन का वीडियो भी साझा किया है.

दक्षिण रेलवे, भारत गौरव स्कीम के तहत देश की पहली प्राइवेट ट्रेन शुरू करने वाला पहला जोन बना. दक्षिण रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) बी गुगनेसन ने बताया कि 20 कोच की इस स्पेशल ट्रेन में 1500 पैसेंजर सफर कर सकते हैं. इस ट्रेन की सबसे खास बात है कि इसका किराया भी भारतीय रेलवे की ट्रेन टिकटों की कीमत के बराबर ही है.

 यह भी पढ़े: Indian Railways: ट्रेन में महंगे समान बेचनेवालों की खैर नहीं, इस नंबर पर करें शिकायत

पहले दिन 1100 यात्रियों को लेकर निकली ट्रेन 

देश की पहली प्राइवेट ट्रेन अपने पहले सफर में बीते मंगलवार को 1100 पैसेंजर्स को कोयंबटूर से शाम 6 बजे शिरडी (Shirdi) के लिए लेकर निकली. ट्रेन गुरुवार को सुबह 7.25 मिनट पर शिरडी पहुंची. यहां एक दिन हॉल्ट के बाद ये ट्रेन शनिवार 18 जून को कोयंबटूर नॉर्थ के लिए रवाना होगी.

यह भी पढ़े: IRCTC पर बिना टिकट बुक हुए कट गया पैसा, अपनाएं ये आसान तरीका

शिरडी में वीआईपी दर्शन करने की व्यवस्था 

इस सफर के दौरान यात्रियों के लिए शिरडी साईं बाबा मंदिर में विशेष वीआईपी दर्शन करने की व्यवस्था भी रखी गई है. ट्रेन मंत्रालयम रोड स्टेशन पर यात्रियों के मंत्रालय मंदिर के दर्शनों के लिए भी पांच घंटे तक रुकेगी. इसके साथ ही यह ट्रेन कई ऐतिहासिक महत्व के स्थलों से होकर गुजरेगी, जिससे यात्रियों को भारत की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा.

यह भी पढ़े: ये हैं विश्व के 5 देश, जहां आज के समय में भी नहीं है रेलवे नेटवर्क

हर तरह की सुविधाओं से लैस हैं यह प्राइवेट ट्रेन 

ट्रेन को लीज पर लेने के बाद सर्विस प्रोवाइडर ने कोच तथा सीटों को नए तरीके से बनाया है. ट्रेन में 20 कोच हैं जिनमें 12 एसी, पांच स्लीपर, एक पैंट्री कार और दो स्लीपर (SLR ) कोच हैं.

इस ट्रेन में हर तरह की सुविधाओं का ख्याल रखा गया हैं. इसमें ट्रेन कैप्टन, प्राईवेट सिक्योरिटी पर्सनल, एक डॉक्टर, 24 घंटे सफाई के लिए क्लीनिंग स्टाफ और रेलवे पुलिस फोर्स होगी. ट्रेन में शाकाहारी खाने का इंतजाम भी किया गया है.