आम आदमी पार्टी (AAP) के पंजाब के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया है. भगवंत मान ने गुरुवार को संगरूर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि आप लोगों को खुला निमंत्रण दे रहा हूं. पहले शपथ समारोह महलों में होते थे, लेकिन अब ये समारोह शहीदों के गांवों में होंगे. हम खटकरकलां में शपथ लेंगे.  मान धूरी से 58,206 वोटों से जीत दर्ज की.

वह दिल्ली के सीएम व AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ 13 मार्च को अमृतसर में रोड शो भी करेंगे. 

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी (AAP) ने 92 पर जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही, जिसने 18 सीटें जीती हैं. शिरोमणि अकाली दल ने तीन, भारतीय जनता पार्टी ने दो, बहुजन समाज पार्टी ने एक और इंडिपेंडेंट प्रत्याशी ने एक सीट जीती है.  

भगवंत मान शुरू से राजनीति में नहीं थे उन्होंने अभिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन बाद में उन्होंने राजनीति में आकर फिल्मी लाइन को अलविदा कह दिया था. 17 अक्टूबर, 1973 को पंजाब के संगरूर जिले के सतोज गांव में जन्में भगवंत मान के घर का नाम जुगनू है.

यह भी पढ़ें: गोवा चुनाव नतीजों के ये 5 फैक्ट्स आपके होश उड़ा देंगे, तीसरा वाला सबसे अजीब

चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी शिक्षा 12वीं तक बताई है और साल 1992 में संगरूर के सुनम शहर के शहीद उधम सिंह गवर्नमेंट कॉलेज से बीकॉम में दाखिला लिया लेकिन पढ़ाई एक साल बाद छोड़नी पड़ी. भगवंत मान ने पंजाब की ही इंदरप्रीस कौर के साथ शादी की थी लेकिन साल 2015 में उनका तलाक हो गया था. भगवंत मान स्कूल के दिनों से ही कॉमेडी में माहिर रहे हैं और उन्होंने कई कॉमिक कविताएं और पॉलिटिकल सटायर भी लिखे हैं. भगवंत मान वॉलीवॉलर प्लेयर भी रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य को धूल चटाने वाली पल्लवी पटेल कौन हैं?

पंजाब में 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया और 10 साल से सत्ता में रही शिअद-बीजेपी सरकार को बाहर कर दिया.     

यह भी पढ़ें: Kunda Election result: कुंडा में नहीं लगी कुंडी, फिर राजा साबित हुए रघुराज