आम आदमी पार्टी (AAP) के भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में खटकर कलां गांव में शपथ ली, जहां स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का जन्म हुआ था. मान ने पंजाब के सभी लोगों को शपथ समारोह में आमंत्रित किया है. साथ ही पुरुषों से ‘बसंती’ (पीले) रंग की पगड़ी और महिलाओं से बसंती ‘दुपट्टा’ पहनने का आग्रह भी किया था.

शपथ समारोह से पहले कमेडियन से नेता बने भगवंत मान की ट्रेडमार्क पीली पगड़ी से पूरा गांव भर गया. 48 वर्षीय भगवंत मान 1970 के बाद से राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने. 

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी के एक्शन से बढ़ी सिद्धू की मुश्किलें, दो ने दिया इस्तीफा

पीली पगड़ी पहने आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने मुख्यमंत्री के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, “आज पंजाब के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि 3 करोड़ पंजाबी भगवंत मान के साथ मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. ये इस भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने और शहीद-ए-आजम भगत सिंह और बाबासाहेब अम्बेडकर के सपनों को पूरा करने की शपथ होगी.” 

शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल मौजूद रहेंगे. केजरीवाल ने ट्वीट किया, “आज पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है. नई उम्मीद की इस सुनहरी सुबह में आज पूरा पंजाब इकठ्ठा होकर एक खुशहाल पंजाब बनाने की शपथ लेगा. उस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए मैं भी शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो गया हूं.”

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी (AAP) ने 92 पर जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही, जिसने 18 सीटें जीती हैं. शिरोमणि अकाली दल ने तीन, भारतीय जनता पार्टी ने दो, बहुजन समाज पार्टी ने एक और इंडिपेंडेंट प्रत्याशी ने एक सीट जीती है. 

यह भी पढ़ें: भारत में 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू, डिटेल में जानें

भगवंत मान शुरू से राजनीति में नहीं थे उन्होंने अभिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन बाद में उन्होंने राजनीति में आकर फिल्मी लाइन को अलविदा कह दिया था. 17 अक्टूबर, 1973 को पंजाब के संगरूर जिले के सतोज गांव में जन्में भगवंत मान के घर का नाम जुगनू है.

चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी शिक्षा 12वीं तक बताई है और साल 1992 में संगरूर के सुनम शहर के शहीद उधम सिंह गवर्नमेंट कॉलेज से बीकॉम में दाखिला लिया लेकिन पढ़ाई एक साल बाद छोड़नी पड़ी. भगवंत मान ने पंजाब की ही इंदरप्रीस कौर के साथ शादी की थी लेकिन साल 2015 में उनका तलाक हो गया था. भगवंत मान स्कूल के दिनों से ही कॉमेडी में माहिर रहे हैं और उन्होंने कई कॉमिक कविताएं और पॉलिटिकल सटायर भी लिखे हैं. भगवंत मान वॉलीवॉलर प्लेयर भी रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files हुई लीक, इस प्लेटफॉर्म पर धड़ाधड़ हो रही है डाउनलोड