रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो के ट्रेन की टाइमिंग में कुछ बदलाव किया गया है. ऐसे में अगर आप रक्षाबंधन पर कहीं निकल रहें है तो आप पहले इसकी टाइमिंग के बारे में जान लें. दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मेट्रो को सुबह जल्दी शुरू करने का निर्णय लिया है. इस बारे में दिल्ली मेट्रो ने जानकारी साझा की है.

दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर बताया है कि पिंक लाइन पर मेट्रो सुबह 6.30 बज् से चलना शुरू हो जाएगा. जबकि मजेंटा लाइन पर सुबह 6 बजे से मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे सामान्य रूप से बाजार, हटी पाबंदियां

वहीं, दिल्ली मेट्रो ने बताया है कि, रेड लाइन एक्सटेंशन पर मेट्रो सुबह 5.30 बजे से ही शुरू हो जाएगी. जबकि, ब्लू लाइन एक्सटेंशन पर सुबह 6 बजे मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी. ये टाइमिंग रविवार यानी रक्षाबंधन के दिन 22 अगस्त के लिए लागू होगी.

यह भी पढ़ेंः Happy Raksha Bandhan: विश करने के लिए बनाएं WhatsApp स्टिकर और GIF, जानें तरीका

आपको बता दें, दिल्ली मेट्रो को पूरी क्षमता के साथ चलाने की इजाजत दे दी गई है. यात्री मेट्रो की सभी सीटों पर यात्रा अब कर सकेंगे. हालांकि, यात्रा के दौरान यात्रियों को कुछ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. ये सुविधा 26 अगस्त से शुरू होगी.

वहीं, रक्षाबंधन के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसों में मुफ्त यात्रा करने की छूट दी है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है कि, राज्य में महिलाएं और 15 साल तक के बच्चे बसों में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं. हालांकि ये 22 अगस्त के लिए ही लागू होगा.

यह भी पढ़ेंः दिव्यांग के इनोवेशन पर आनंद महिंद्रा हुए फिदा, व्हीलचेयर को बना दिया मोटरबाइक

इसके अलावा यूपी में भी योगी सरकार ने 22 अगस्त को महिलाओ के लिए मुफ्त बस यात्रा देने का ऐलान किया है. यूपी में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन को खत्म करने का भी ऐलान किया गया है.