देश में नए मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के लागू होने के बाद भारी-भरकम चालान कटने लगे हैं. नए ट्रैफिक नियम के अनुसार हेलमेट (Helmet) पहने होने के बावजूद भी आपका 2000 रुपये का चालान (Challan) कट सकता है. अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है. यहां पर हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.

यह भी पढ़ें: ये कंपनी अपने कर्मचारियों को सैलरी के बदले दे रही है गोल्ड, जानें वजह

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार मोटरसाइकिल या स्कूटर चलाते हुए यदि आपके हेलमेट (Helmet) की स्ट्रिप नही बंधी है. तो नियम 194D MVA के अनुसार आपका 1000 रुपये का चालान और यदि आपने दोषपूर्ण (बिना बीआईएस वाला) हेलमेट यात्रा के दौरान पहना है तो 194D MVA के अनुसार आपका 1000 रुपये का चालान कट सकता है. ऐसे में हेलमेट पहनने के बाद भी नए ट्रैफिक नियम के अनुसार, नियमों का पालन ना करने की वजह से आपका 2000 रुपये का चालान कट सकता है. हमारा लक्ष्य आपको यातायात नियमों से अवगत कराना है.ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके.

यह भी पढ़ें: ATM से कैश निकालने से पहले जान लें ये नया नियम, वरना फस जाएंगे पैसे

कटेगा 20 हजार से अधिक का चालान, ना करें ये गलती

इसके अलवा नए मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार वाहन में ओवरलोडिंग (Overloading) करने की वजह से आपका बीस हजार का भारी चलन कट सकता है. यदि कोई ऐसा करता है. तो प्रति टन 2000 रुपये का एक्स्ट्रा भी देना होगा. बता दें कि ऐसा पहले भी हो चुका है, जब ऐसा करने पर कई हजार के चालान कटने के मामले सामने आए है.

यह भी पढ़ें: गुड न्यूज! महंगाई भत्ते में एकसाथ 14 प्रतिशत का इजाफा होगा

चालान कटा या नहीं, उसे पता करने का तरीका

अगर आपका चालान कटा है या नहीं इसका पता करने के लिए आप https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं. चेक चालान स्टेटस के ऑप्शन को चुने. आपको चालान नंबर,ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और वाहन नंबर का ऑप्शन मिलेगा.आप वाहन नंबर का ऑप्शन चुनें. मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और ‘Get Detail’ पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपका चालान का स्टेटस सामने आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: मई में दूसरी बार बढ़े Domestic LPG cylinder के दाम, जानें नया रेट