Bank Holidays in June 2023: आरबीआई की जानकारी के मुताबिक जून 2023 (Bank Holidays in June 2023) में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. 2000 के नोट बंद होने से ज्यादातर लोग बैंक में 2000 का नोट बदलने जा रहे हैं.ऐसे में आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आने वाले अगले महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए 30 सितंबर, 2023 तक का समय दिया है. अगर आपके पास भी दो हजार के नोट हैं और आप इसे एक्सचेंज करना चाहते हैं तो जून के महीने में बैंक छुट्टियों की यह लिस्ट आपके लिए अहम साबित हो सकती है.
जून के महीने में बैंक छुट्टियों की पूरी सूची (Bank Holidays in June 2023)
02 जून 2023- शुक्रवार: तेलंगाना स्थापना दिवस, इस मौके पर तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे.
04 जून 2023- रविवार: साप्ताहिक अवकाश के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
10 जून 2023-शनिवार: दूसरे शनिवार के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.
11 जून 2023- रविवार: रविवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे.
14 जून, 2023-बुधवार: ओडिशा में पहली राजा उत्सव के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: 2000 Note Exchange: 2000 के नोट आप भी बदलने जा रहे हैं तो इन 10 बातों को पहले जान लें, मुसीबत कम होगी
15 जून 2023 – गुरुवार: राजा संक्रांति और YMA दिवस के मौके पर मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.
18 जून 2023- रविवार : रविवार को सभी बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
20 जून 2023- मंगलवार: रथ यात्रा के मौके पर मणिपुर और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे
24 जून 2023-शनिवार: चौथा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी.
25 जून 2023- रविवार: रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: RBI on 2000 Rupees Notes: 2,000 रुपये की नोट हो जाएगी बंद, यहां जानिए अपने हर सवाल का जवाब
26 जून 2023- सोमवार: खर्ची पूजा के मौके पर सिर्फ त्रिपुरा में छुट्टी रहेगी.
29 जून, 2023 – गुरुवार: बकरीद के मौके पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
30 जून 2023- शुक्रवार: रीमा ईद उल अजहा के कारण मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.