उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में समाजवादी पार्टी (SP) का गढ़ माने जाने वाली लोकसभा सीटों- आजमगढ़ और रामपुर में गुरुवार 23 जून को उपचुनाव के लिए मतदान है. इन दो लोकसभा सीटों पर 35 लाख से अधिक मतदाता हैं और 19 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. 

आजमगढ़ सीट पर उपचुनाव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस्तीफे के चलते हो रहा है. अखिलेश ने इस साल के शुरू में हुए विधानसभा चुनाव में करहल सीट से जीत दर्ज की थी. जिसके बाद उन्होंने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. रामपुर सीट समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के विधानसभा चुनाव जीतने के चलते खाली हुई. 

यह भी पढ़ें: क्या एकनाथ शिंदे होंगे सीएम? उद्धव ठाकरे ने NCP और कांग्रेस से क्या कहा

अधिकारियों के मुताबिक आजमगढ़ से 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां 18.38 लाख लोग वोटर्स हैं. रामपुर से छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जहां 17.06 लाख मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे. 

रामपुर से बीजेपी ने हाल ही में पार्टी में शामिल हुए घनश्याम सिंह लोधी को मैदान में उतारा है. जबकि सपा ने असीम राजा को टिकट दिया है, इन्हें खुद आजम खान ने चुना है. मायावती के नेतृत्व वाली बसपा रामपुर से चुनाव नहीं लड़ रही है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: उद्धव ठाकरे ने सरकारी आवास ‘वर्षा’ को पूरे सामान के साथ छोड़ा

आजमगढ़ सीट पर बीजेपी ने भोजपुरी अभिनेता-गायक दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को खड़ा किया है. यहां से सपा ने धर्मेंद्र यादव और बसपा ने शाह आलम को टिकट दिया है. आजमगढ़ में 18.38 लाख मतदाताओं में 9,70,249 पुरुष, 8,67,942 महिलाएं और 36 थर्ड जेंडर हैं. 

आजमगढ़ लोकसभा सीट में पड़ने वाली सभी पांच विधानसभा सीटों- आजमगढ़, मुबारकपुर, सगड़ी, गोपालपुर और मेघनगर – को हाल के विधानसभा चुनावों में सपा ने जीता था. 

यह भी पढ़ें: ‘एक विधायक 50 लाख में’, महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच VIDEO वायरल

2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान सपा और बसपा के बीच गठबंधन हुआ था और अखिलेश यादव ने बीजेपी के दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के खिलाफ 6.21 लाख वोट पाकर आसानी से जीत हासिल कर ली थी, जिन्हें 3.61 लाख वोट मिले थे.

केंद्रीय बीजेपी नेताओं ने इस बार चुनाव प्रचार नहीं किया, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे. 

अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल ने उपचुनाव में प्रचार नहीं किया. 2019 के लोकसभा चुनाव में आजम खान को रामपुर में 5,59,177 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा को 4,49,180 वोट मिले थे और कांग्रेस उम्मीदवार संजय कपूर की जमानत जब्त हो गई थी.