बिहार में एक बार फिर इतिहास दोहराया जा रहा है. जेडीयू और बीजेपी के बीच साल 2013 में टूट हुई थी. लेकिन इसके बाद दोनों फिर से गठबंधन में आ गए. फिर से गठबंधन की सरकार चली लेकिन अब फिर से ऐसा समय आया है जब जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन टूट गया है. अब इसका औपचारिक ऐलान बाकी है. वहीं, जेडीयू अब आरजेडी और कांग्रेस समेत कई दलों के साथ गठबंधन कर नई सरकार का ऐलान करेंगे.

यह भी पढ़ेंः बिहार में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा क्या है? जानें ताजा समीकरण

नए गठबंधन को लेकर नीतीश कुमार ने पहले विधायकों और सांसदों की एक बैठक बुलाई थी. जहां पर जेडीयू-बीजेपी के गठबंधन को तोड़ने का फैसला लिया गया है.

समाचार एजेंसी ANI ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि, जेडीयू के कई विधायकों, एमएलसी ने बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि उनका वर्तमान गठबंधन 2020 से उन्हें कमजोर कर रहा है. वहीं, चिराग पासवान का नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि वह एक ऐसा ही एक उदाहरण थे. यह भी कहा कि, अगर वे अभी सतर्क नहीं हुए तो यह पार्टी के लिए अच्छा नहीं होगा.

यह भी पढ़ेंः CWG 2022 India medal winners: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के भारतीय पदक विजेताओं की पूरी लिस्ट

आपको बता दें, महाराष्ट्र में सियासी खेल देखने के बाद कहा जा रहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सतर्क हो गए हैं. उन्हें लगातार चिंता सता रही थी कि, कही महाराष्ट्र के शिवसेना जैसा ही जेडीयू का हाल न हो.

हाल में आरसीपी सिंह के प्रकरण के बाद नीतीश कुमार और भी सतर्क हो गए थे. वहीं, उनकी कई चीजों में बीजेपी के नेताओं से नाराजगी थी. जातीगत जनगणना में बीजेपी के अलग विचार, राज्य और केंद्र की एक साथ चुनाव वाले नियम का भी नीतीश कुमार ने विरोध किया था. ऐसे में विचारधाराओं में दोनों पार्टियों का अलगाव साफ दिख रहा था. एक और सबसे बड़ा कारण था विधानसभा में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा जो बीजेपी के नेता है उनके साथ नीतीश कुमार की लड़ाई भी किसी से छिपी नहीं है. नीतीश के विरोध के बाद भी बीजेपी ने स्पीकर नहीं बदला. ऐसे में ये नाराजगी और बढ़ गई.

नीतीश कुमार आरजेडी के साथ पहले भी गठबंध की सरकार बना चुके हैं. ऐसे में फिर से गठबंधन कर सरकार बनाना ज्यादा परेशानी का काम नहीं होगा. हालांकि, आरजेडी के तेवर से थोड़ी परेशानी हो सकती है. आरजेडी बिहार में सबसे बड़ी संख्या बल वाली पार्टी है. ऐसे में नई सरकार में उनका दबदबा हो सकता है.