कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार का समर्थन कर रहे विधायकों को शुक्रवार को हवाई रास्ते से जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किया गया है. कांग्रेस और उसके समर्थक दलों के 54 विधायक तीन चार्टर्ड विमान से जयपुर से जैसलमेर रवाना हुए. बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने गहलोत सरकार के 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.

पार्टी सूत्रों के अनुसार 54 विधायकों को लेकर तीन चार्टर्ड विमान जैसलमेर रवाना हो गये हैं. उन्होंने विधायक दूसरे चरण में जैसलमेर जाएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जैसलमेर जायेंगे.

13 जुलाई से जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक होटल में ठहरे इन विधायकों को लग्जरी बसों से हवाई अड्डे ले जाया गया. कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा का कहना है कि सभी एक ही जगह पर रूके-रूके परेशान हो गए हैं, इसलिए हम दूसरी जगह जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि विधायकों की बैठक होगी, जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संबोधित करेंगे. इसके बाद उन्हें जैसलमेर ले जाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि ये विधायक 13 जुलाई से जयपुर के बाहर एक होटल में रुके हैं. विधानसभा का आगामी सत्र 14 अगस्त से होना है और तब तक ये विधायक एक साथ ही रुकेंगे.