ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की गाड़ियों पर गोली चलने की खबर सामने आई है. इस बात का उन्होंने दावा किया है कि, जब वह मेरठ से लौट रहे थे तो उसी वक्त उनकी गाड़ियों पर फायरिंग की गई. उन्होंने गाड़ी पर लगी गोलियों के निशान को साझा करते हुए कहा, ”कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गयी. 4 राउंड फ़ायर हुए.”

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट में कहा, हमलावर 3 से 4 लोग शामिल थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफ़ूज़ हैं. अलहमदु’लिलाह.

यह भी पढ़ेंः रिपोर्ट में दावा- गलवान में चार नहीं 42 चीनी सैनिक मारे गए थे

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा, कुछ देर पहले वहां से एडिशनल एसपी से बात हुई है, उन्होंने कहा है कि एक व्यक्ति पकड़ा गया है, हथियार भी बरामद हुआ है. हमारी चुनाव आयोग से गुजारिश है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए.

यह भी पढ़ेंः सरकारी नौकरीः देश के सरकारी विभागों में 8 लाख पद हैं खाली, खुद केंद्र सरकार ने बताया

उन्होंने कहा, हम मोदी सरकार और राज्य सरकार दोनों को कह रहे हैं कि ये इनकी ज़िम्मेदारी है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए. ये कैसे हो सकता है कि एक सांसद पर 4 राउंड फायरिंग की जाती है.

वहीं, हापुड़ एसपी दीपक भुकर ने बताया कि, असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हमले के बाद पुलिस ने मौके पर तुरंत पहुंचकर मामले में संदिग्ध एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. हथियार भी बरामद किया गया है. उसका एक साथी भाग गया है, उसकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः ‘चीन-PAK को आप साथ लेकर आए’, राहुल गांधी के PM मोदी पर इस हमले से अमेरिका असहमत

इससे पहले आईजी मेरठ के मुताबिक, टोल प्लाजा पर ओवैसी समर्थकों के साथ कहासुनी की जानकारी हुई है लेकिन फ़िलहाल गोली चलने की कोई बात सामने नहीं आयी है. जो दावा किया जा रहा है उसको लेकर हम सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही दावों पर सच्चाई का पता लगेगा.