दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के जींद में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि जो आदमी किसान आंदोलन के साथ है वो देशभक्त है और जो आदमी किसान आंदोलन के खिलाफ है वो देश का गद्दार है. केजरीवाल ने कहा कि किसान आंदोलन के सामने बीजेपी को झुकना पड़ेगा. 

ये भी पढ़ें: क्या आप कराना चाहते हैं फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)? यहां जानें कौन सा बैंक कितना दे रहा ब्याज

केजरीवाल ने आगे कहा, “उन्होंने केजरीवाल को दंडित करने के लिए संसद में एक विधेयक पेश किया है. किसान विरोध का समर्थन करने के लिए हमें परेशान किया जा रहा है. वे निर्वाचित सरकार के बजाय एलजी के हाथों में बिल पास करके और सत्ता सौंपकर हमें दंडित कर रहे हैं. क्या इसके लिए आजादी की लड़ाई लड़ी गई थी?”

ये भी पढ़ें: क्या EPFO पर नौकरी छोड़ने की तारीख अपडेट करने में आ रही है दिक्कत? इन आसान स्टेप्स में समझें

सीएम केजरीवाल ने कहा, “किसानों ने चक्का जाम किया है. हम किसानों के संघर्ष का समर्थन करते हैं. पंजाब और हरियाणा के किसानों ने दिल्ली कूच किया था तो हरियाणा सरकार ने जगह-जगह आंसू गैस के गोले छोड़े और बैरियर लगा दिए.” 

ये भी पढ़ें: IPL 2021 से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, Devdutt Padikkal कोरोना वायरस से संक्रमित