दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 26 अक्टूबर को केंद्र सरकार (Central Government) से महत्वपूर्ण अपील की. उन्होंने भारतीय करेंसी (Indian currency) पर गांधी जी के साथ देवी लक्ष्मी और और भगवान गणेश की फोटो भी लगाने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: यूपी: खून में लथपथ पड़ी मासूम मांगती रही मदद, लोग बनाते रहे VIDEO, देखें

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे हमारे नए नोटों पर गांधी जी की तस्वीर के साथ-साथ श्री गणेश जी और श्री लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए.’

उन्होंने आगे कहा, ‘एक ओर जहां देश की करेंसी कमजोर हो रही है तो वहीं अर्थव्यवस्था भी डांवाडोल है. जब भी हम किसी संकट में फंसते हैं तो हम ईश्वर को याद करते हैं. बीते दिनों दीपावली में हम सभी ने श्रीलक्ष्णी और श्रीगणेश की पूजा अर्चना की.’

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: बीजेपी के मंत्री ने लांघी हदें, महिला को जड़ा थप्पड़, देखें VIDEO

इसके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में प्रदूषण और संभावित निगम चुनावों पर भी चर्चा की. इस मामले पर उन्होंने कहा कि हम दिल्ली को स्वच्छ हवा वाला शहर बनाएंगे. हमारी मेहनत का परिणाम दिख रहा है और इस बार दिल्ली के प्रदूषण में कमी देखी गई है.

यह भी पढ़ें: ISRO का ‘बाहुबली’ रॉकेट 36 सैटेलाइट्स के साथ लॉन्च, देखें VIDEO

उन्होंने निगम के चुनावों के सवाल पर कहा कि दिल्ली की जनता अब चाहती है कि उसके घर के आसपास साफ सफाई हो और उसे समस्याओं से निजात मिले, ऐसे में चुनाव जब भी हों, वह हमें चुनेगी.

यह भी पढ़ें:Himachal Pradesh Elections 2022: कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे ये दिग्गज, देखें पूरी लिस्ट

इसके अलावा उन्होंने एक एक बार फिर अस्पताल और स्कूल पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमें अधिक संख्या में स्कूल खोलने हैं और हॉस्पिटल बनाने हैं. बहुत बड़े स्तर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर और सड़क तैयार करना है. लेकिन कोशिशें तब ही फलीभूत होते हैं, जब देवी देवताओं का आशीर्वाद होता है.