Army assault dog Zoom; भारतीय सेना का डॉग ‘जूम’ अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया था और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. भारतीय सेना के अधिकारियों ने बुधवार 11 अक्टूबर को बताया कि सर्जरी से गुजरने के बाद ‘जूम’ की हालत अगले 24-48 घंटों तक गंभीर बनी हुई है. वो अभी मेडिकल टीम की निगरानी में है. 

यह भी पढ़ें: केरल में काला जादू: दंपति ने धन-दौलत के लिए दो महिलाओं की बलि चढ़ाई

 भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया, “सेना के डॉग ‘जूम’ की हालत सर्जरी के बाद स्थिर है. उसके टूटे हुए पिछले पैर को प्लास्टर किया गया है और चेहरे पर आई चोटों का भी इलाज किया गया है. अगले 24-48 घंटे जूम के लिए क्रिटिकल हैं. फिलहाल वह श्रीनगर में सेना के पशु अस्पताल में चिकित्सा दल की निगरानी में है.”

अनंतनाग के कोकरनाग में एक अभियान में सेना के डॉग ‘जूम’ ने आतंकवादियों पर हमला किया. दो गोलियां लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए था. अधिकारी ने बताया, “घावों के बावजूद उसने अपना काम जारी रखा जिसके परिणामस्वरूप उसने दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. डॉग का श्रीनगर में इलाज चल रहा है.”

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव के 5 बड़े विवादित बयान, रेप पर बोले थे- लड़के हैं गलती हो जाती है

हालांकि, अधिकारीयों ने बताया को वह अब स्थिर है. उन्होंने बताया कि अगले 24-48 घंटे उसके लिए महत्वपूर्ण हैं.

यह भी पढ़ें: Mahakal Corridor video: महाकाल लोक की 10 खासियतें जानें

डॉग ‘जूम’ ऑपरेशन तांगपावास की लड़ाकू टीम का हिस्सा है. ‘जूम’ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए भारतीय सेना चिनार कोर ने ट्विटर का सहारा लिया. उन्होंने ट्वीट किया, “ऑपरेशन के दौरान आर्मी असॉल्ट डॉग ‘ज़ूम’ आतंकवादियों से भिड़ते हुए गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका श्रीनगर के सेना के पशु चिकित्सक अस्पताल में इलाज चल रहा है. हम उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.”

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव अनंत सफर पर रवाना, अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवाद विरोधी अभियान में सेना के खोजी कुत्ते ‘एक्सल’ को मार गिराया गया था. जिसके बाद एक्सेल को इस साल के वीरता पुरस्कारों में ‘मेंशन-इन-डिस्पैच’ से सम्मानित किया गया.