चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने बुधवार 25 मई 2022 को शाम को पांच राज्यों और दिल्ली (Delhi) में होने वाले विधानसभा और संसदीय उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब (Punjab), त्रिपुरा (Tripura), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), झारखंड (Jharkhand) और दिल्ली में 23 जून 2022 को उपचुनाव होंगे और वोटों की गिनती 26 जून 2022 को की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः कपिल सिब्बल हैं 200 करोड़ के मालिक, महंगी गाड़ियों का है शौक

पंजाब

हाई प्रोफाइल संगरूर लोकसभा सीट पर 23 जून 2022 को मतदान होगा. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री बने. भगवंत मान के इस्तीफे की वजह से यहां उपचुनाव कराना जरूरी हो गया. भगवंत मान ने पहली बार साल 2014 में संगरूर लोक सभा सीट जीती थी और फिर 2019 में भी उन्होंने यहां से दोबारा चुनाव जीता. साल 2019 में आम आदमी पार्टी के एक ही व्यक्ति सांसद बने थे वह थे भगवंत मान.

यह भी पढ़ेंः भोपाल जिला पंचायत में आरक्षण प्रक्रिया पूरी, जानें किसे कितनी सीटें मिली

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर मतदान होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आजमगढ़ और रामपुर की संसदीय सीटों पर चुनाव होगा. इन निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने किया था. अखिलेश यादव ने साल 2022 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करहल से विधानसभा चुनाव लड़ा और वहां से जीते भी. वहीं, आजम खान ने रामपुर विधानसभा से चुनाव जीता जिस वजह से ये दोनों संसदीय सीटें खाली हो गई.

त्रिपुरा

त्रिपुरा राज्य की 4 सीटों अगरतला, टाउन बोरदोवाली, सूरमा और जुबराज नगर पर मतदान होना है. जुबराज नगर से पूर्व अध्यक्ष रामेंद्र चंद देवनाथ की मृत्यु की वजह से ये सीट खाली हो गई जिसकी वजह से यहां चुनाव कराया जा रहा है जबकि तीन भाजपा विधायक सुदीप रॉय बर्मन, आशीष कुमार साहा और आशीष दास क्रमशः कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ेंः टेरर फंडिंग मामले में दोषी यासीन मलिक को उम्र कैद की सजा

आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश की आत्मकुर विधानसभा सीट पर 23 जून 2022 को मतदान होगा. बता दें कि आंध्र प्रदेश राज्य के उद्योग, वाणिज्य और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी जिस वजह से यहां मतदान कराया जा रहा है. बता दें कि वाईएसआर कांग्रेस नेता का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था.

दिल्ली

सभी लोगों की निगाहें दिल्ली की राजिंदर नगर विधानसभा सीट पर होगी. पिछले महीने यहां के विधायक राघव चड्ढा के राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद ये सीट खाली हो गई. साल 1993 से लेकर 2003 तक यहां लगातार भाजपा का कब्जा रहा. फिर 2008 में यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. उसके बाद 2013 में भाजपा ने फिर इस सीट पर कब्जा जमाया परंतु साल 2015 में ये सीट आम आदमी पार्टी के खाते में गई. फिर 2020 में भी यहां से आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने जीत दर्ज की.

झारखंड

झारखंड की मंदार विधानसभा सीट पर भी 23 जून 2022 को मतदान होना है. देखना दिलचस्प रहेगा कि यहां से किस पार्टी का प्रत्याशी जीतता है.

यह भी पढ़ेंः Advocate और Lawyer में क्या अंतर है? नहीं जानते तो आज जान लीजिए