आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के अमलापुरम (Amalapuram) शहर में मंगलवार को नव-निर्मित कोनसीमा जिले का नाम बदलकर बी आर अंबेडकर कोनसीमा जिला रखने को लेकर हिंसा भड़क उठी. गुस्साई भीड़ ने राज्य के परिवहन मंत्री पी विश्वरूप (P Viswarupu) और सत्तारूढ़ YSR कांग्रेस के विधायक पी सतीश (P Satish) के घर में आग लगा दी. पुलिस ने मंत्री और उनके परिवार को सुरक्षित निकाल लिया.

विपक्षी दलों ने लोगों से संयम बरतने और कोनसीमा में शांति सुनिश्चित करने की अपील की है. 

यह भी पढ़ें: अमेरिका: टेक्सस के स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 18 छात्र समेत 21 की मौत

राज्य के गृह मंत्री तनती वनिता ने कहा कि भीड़ द्वारा किए गए पथराव में करीब 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं जबकि प्रदर्शनकारियों ने एक स्कूल बस को भी आग के हवाले कर दिया. 

अमलापुरम में CrPC की धारा 144 लागू कर दी गई है. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भेजे गए हैं. 

अमलापुरम पहुंचे एलुरु रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक जी पाला राजू ने बताया कि वह स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि घायल पुलिसकर्मी खतरे से बाहर हैं. परेशानी तब शुरू हुई जब पुलिस ने कथित तौर पर कोनसीमा साधना समिति के नेताओं को जिला का नाम बदलने के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपने के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय में जाने से रोका और उनपर लाठीचार्ज कर दिया. समिति कोनसीमा जिले का नाम बदलकर बी आर अम्बेडकर कोनसीमा जिले करने का विरोध कर रही थी. 

यह भी पढ़ें: विवेक अग्निहोत्री का Kerala Files वीडियो, बोले- भारत पर आनेवाला है संकट

जैसे ही पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे समिति के नेताओं और कार्यकर्ताओं को हटाने की कोशिश की, पथराव शुरू हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं. प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर हंगामा किया और एक स्कूल बस में आग लगा दी. 

यहां से प्रदर्शनकारी परिवहन मंत्री विश्वरूपु के घर गए और आग लगा दी. मामले को बढ़ता देख पुलिस ने मंत्री और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. बाद में प्रदर्शनकारियों ने मुम्मिडीवरम विधायक पोन्नादा सतीश के घर को निशाना बनाया और आग लगा दी. 

यह भी पढ़ें: Monkeypox Virus: मंकीपॉक्स ने 12 देशों में दी दस्तक, WHO ने दी ये चेतावनी