हाल ही में दिग्गज बिजनेश मैन जिन्हें भारत के वॉरेन वेफ (Indian Warren Buffett) के रूप में भी जाना जाता है राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का निधन हो गया. उनका निधन 14 अगस्त को हुआ. अमूल (Amul) कंपनी ने राकेश झुनझुनवाला को अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी. अमूल ने उन्हें स्टॉक मार्केट के बिग बुल का ब्लैक एंड व्हाइट टॉपिकल बनाकर उन्हें याद किया.

यह भी पढ़ेंः Gold Price में आई गिरावट, भारत समेत दुनिया भर में गिरा दाम

अमूल ने ट्वीट में राकेश झुनझुनवाला को अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी. लेकिन अब ये चर्चा में आ गया है. अमूल ने फोटो शेयर कर लिखा, भारत के महान बिग बुल को श्रद्धांजलि. फोटो में बिग बुल हाथ हिलाते हुए दिख रहे हैं. इस विज्ञापन में ऊपर लिखा है, “अपने बल से बुलंद बना.” इस विज्ञापन में झुनझुनवाला की बड़ी शख्शियत को बताने की कोशिश की गई है.

यह भी पढ़ेंः NPS निवेश को लेकर पहले कंफ्यूजन करें दूर फिर खुलवाएं अकाउंट

राकेश झुनझुनवाला को समर्पित डेयरी ब्रांड अमूल के इस ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. लेकिन इसके साथ ही कुछ यूजर्स ने अमूल की खिचाईं शुरू कर दी. एक यूजर ने नसीहत दे डाली कि, पारले जी से सीखो अमूल जी; हालात कुछ भी हो जाएं, बंदे ने दाम नहीं बढ़ाया. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि अमूल के प्रोडक्ट अब बजट से बाहर हो गए हैं.

गौरतलब है कि, अमूल देश की बड़ी घटनाओं पर पहले भी इस तरह के विज्ञापन जारी करता रहा है. हर मुद्दे पर अपनी बात कहने के लिए अमूल अपने विज्ञापन को ही माध्यम बनाता है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली: मनीष सिसोदिया संग 15 के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR, जानें पूरा मामला

आपको बता दें, चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) रहे झुनझुनवाला ने साल 1985 में सिर्फ पांच हजार रुपये के निवेश के साथ शेयर मार्केट में शुरुआत की थी. वर्तमान में उनके इक्विटी पोर्टफोलियो की वैल्यू 30 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.