देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है 7 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रों की शुरुआत हो चुकी है. माता के भक्त 9 दिनों तक उपवास रखते हैं और उनकी भक्ति करके उन्हें प्रसन्न करते हैं. नवरात्रों के बाद विजयदशमी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, छठ पूजा आदि त्योहार आएंगे. इसी बीच सभी ई-कॉमर्स कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह की सेल का आयोजन करती है. ग्राहकों को अधिक मात्रा में डिस्काउंट दिया जाता है. ग्राहक घर बैठे ही सामान को खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Airtel और Jio यूजर अमेजॉन प्राइम वीडियो और डिज्नी हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन के लिए करें ये काम

आपको बता दें कि मशहूर कंपनी अमेजॉन ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 का आयोजन किया है. उनकी सेल 3 अक्टूबर रात 12 बजे से 9 अक्टूबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक चलेगी. सेल के दौरान अमेजॉन ग्राहकों को सभी चीजों पर भारी डिस्काउंट दे रहा है चाहे टीवी हो, मोबाइल हो या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम हो सभी पर ग्राहकों को बंपर छूट दी जा रही है. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप 20,000 रुपए के अंदर-अंदर कौन-कौन से 32 इंच के टीवी खरीद सकते हैं. आपको बता दें की 32 इंच की टीवीओं पर ग्राहकों को भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः SIM Card Rules : भारत सरकार ने बदले मोबाइल सिम कार्ड खरीदने के नियम, जानें पूरा मामला

One Plus Y Series (32Y1)

One Plus के इस टीवी की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 60 Hz है. इसमें आपको 20W के स्पीकर डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ दिए जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें इसमें आपको वनप्लस कनेक्ट, गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट ऑक्सीजनप्ले जैसे फीचर्स की प्राप्ति होगी.

Onida Fire TV 32HIF1

अगर ग्राहक Onida Fire TV 32HIF1 खरीदना चाहते हैं तो उन्हें 15,999 रुपए अदा करने होंगे. इसका रिफ्रेश रेट 60 Hz है. स्टीव के साथ आपको 20W के स्पीकर्स भी दिए जाएंगे. इन स्पीकर्स में आपको Dolby Digital Plus और DTS TruSurround टेक्नोलॉजी मिलेगी. इसमें आपको डूअल बैंड, Wi-Fi, इनबिल्ट Fire TV OS और वॉइस रिमोट Alexa के साथ दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः आपका स्मार्टफोन हो गया है चोरी, तो इस अनोखी ट्रिक से लॉगआउट करें अपना Gmail

Mi TV 4A

Mi TV 4A एंड्राइड स्मार्ट टीवी है. इसका रिफ्रेश रेट 60 Hz है. इसमें आपको 20W के स्टीरियो स्पीकर्स DTS-HD साउंड के साथ दिए जाएंगे. इसमें बेजल लेस डिजाइन दिया गया. इसको खरीदने के लिए आपको 15,499 रुपए खर्च करने पड़ेंगे.

Kodak 32HDX900S

Kodak 32HDX900S की सेल में कीमत 11,999 रुपए रखी गई है. इसमें 60 Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है. इसमें आपको 20W स्पीकर्स ऑडियो बूस्ट टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे.

Samsung UA32T4340AAKXXL

सैमसंग के इस सेट की कीमत 17,490 रूपए रखी गई है. इसमें आपको HD रेजोल्यूशन 60 Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाएगा. इसमें 20W के स्पीकर Dolby Digital Plus के साथ दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको दो HDMI पोर्ट्स और एक सिंगल यूएसबी पोर्ट दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp पर आपकी सबसे ज्यादा किससे होती है बात? इस ट्रिक से जानें