पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं. मीडिया उनपर ढेरों ख़बरें लिख रहा है और उन्हें ट्विटर पर शेयर कर रहा है. लेकिन लगता है पंजाब के पूर्व सीएम को टैग करते हुए कुछ मीडिया संस्थानों और पत्रकारों ने गलती कर दी है. भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर अमरिंदर सिंह इस कन्फ्यूजन से परेशान हैं. कुछ लोगों ने पूर्व सीएम की जगह अपने ट्वीट में उन्हें टैग कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः अमित शाह के बाद NSA अजीत डोभाल से मिले अमरिंदर सिंह, सिद्धू को PAK का दोस्त बताया था
इसी बात का जिक्र करते हुए गोलकीपर अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर मीडिया संस्थानों और पत्रकारों से हाथ जोड़कर विनती की है कि वह उन्हें टैग करना बंद करें. गोलकीपर अमरिंदर सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, “डियर, न्यूज मीडिया-पत्रकार. मैं अमरिंदर सिंह हूं, भारतीय फुटबॉल टीम का गोलकीपर ना कि पंजाब का पूर्व मुख्यमंत्री. प्लीज मुझे टैग करना बंद करें.” उन्होंने साथ ही हंसने और हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर किया है.
कहां हुई गलती
भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर अमरिंदर सिंह का ट्विटर अकाउंट @Amrinder_1 है, जबकि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्विट्टर हैंडल @capt_amarinder है. इसी कारण कन्फ्यूजन हो गया और लोग ‘कैप्टन अमरिंदर’ की जगह ‘गोलकीपर अमरिंदर’ को टैग करने लगे.
‘कैप्टन’ ने ‘गोलकीपर’ को दिया जवाब
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गोलकीपर अमरिंदर के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, “मुझे आपके साथ सहानुभूति है, मेरे युवा दोस्त. आपके आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं.”