बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि 1 मई से 18 वर्ष और उससे ऊपर के राज्य के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा. केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार, देश में 1 मई से 18 साल के ऊपर सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के पात्र हो जाएंगे.

सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, “18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.”

बिहार से पहले उत्तर प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ ने भी 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त में टीके लगाने की घोषणा की है.

बिहार में पिछले 24 घंटे में 12,222 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. पटना सहित सात जिलों में 500 से अधिक नए संक्रमित मिले हैं. 

ये भी पढ़ें: Covishield vaccine की कीमत क्या है? सीरम इंस्टीट्यूट ने जारी की रेट लिस्ट

ये भी पढ़ें: तीसरे फेज के ट्रायल में Covaxin की प्रभाव क्षमता 78 प्रतिशत रही: भारत बायोटेक