बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भारतीय सिनेमा का बड़ा चेहरा बन चुकी हैं. फिल्में चलाने के लिए उन्हें किसी बड़े एक्टर के सहारे की जरूरत नहीं हैं. उन्होंने अपने बल पर कई फिल्में दीं जो काफी सफल भी रहीं. आलिया ने बहुत ही कम उम्र में बुलंदियों को छू लिया और उनके अभिनय की तारीफ बॉलीवुड के दिगग्ज कलाकार भी करते हैं. हिंदी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट के बारे में खबर है कि उन्हें भारतीय नागरिकता (Alia Bhatt Citizenship) नहीं हैं. मगर ऐसा कैसे हो सकता है, चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: रणबीर बनेंगे भट्ट फैमिली का हिस्सा, मगर कहां हैं महेश भट्ट के पहले दामाद?

आलिया भट्ट नहीं हैं भारतीय नागरिक?

आलिया भट्ट ने कुछ साल पहले इंडिया टुडे को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने अपने वोट करने और नागरिकता पर खुलकर बात की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया ने कहा था, ‘बदकिस्मती से मैं वोट नहीं दे सकती क्योंकि मेरे पास ब्रिटिश पासपोर्ट है. अगली बार इलेक्शन्स में मैं वोट करने की कोशिश करूंगी जब मुझे भारत की नागरिकता मिल जाएगी. ‘

जानकारी के लिए बता दें कि भारत में दोहरे नागरिकता का प्रावधान नहीं है. आलिया ब्रिटिश नागरिकता कैसे मिली इसपर भी उन्होंने बात की. आलिया ने बताया कि उनकी मां सोनी रजदान ब्रिटिश ओरिजिन की हैं और उनका जन्म बर्मिंघम में हुआ था इस वजह से आलिया को वहां की नागरिकता मिल गई. 

यह भी पढ़ें: बचपन में काफी क्यूट दिखते थे रणबीर और आलिया, देखें दोनों की पुरानी तस्वीरें

बता दें, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जिन्हें भारत की नागरिकता प्राप्त नहीं है. उनमें से एक अक्षय कुमार भी हैं, जी हां हमेशा देशभक्ति फिल्में करने वाले अक्षय के पास कनाडा की नागरिकता है. इनके अलावा दीपिका पादुकोण के पास डेनमार्क की नागरिकता है, इमरान खान के पास यूएस की नागरिकता है, सनी लियोनी के पास कनाडा की नागरिकता है और कैटरीना कैफ के पास ब्रिटिश नागरिकता है.

यह भी पढ़ें: Ranbir-Alia Wedding Confirmed: जानें किसे मिला न्यौता और कब तक चलेगा जश्न?