पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया गया है. यहां मोहाली के सोहाना में पुलिस इंटेलिजेंस ब्यूरो के ऑफिस में एक जोरदार धमाका हुआ है. ये धमाका सोमवार की शाम को हुआ. धमाका इतना भयानक था कि बिंल्डिंग के शीसे चकानाचूर हो गए. इस धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दिये. धमाके के बाद सभी जगहों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

मोहाली पुलिस के द्वारा बताया गया कि, सेक्टर 77, SAS नगर में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय में शाम करीब 7:45 बजे विस्फोट की सूचना मिली. वहीं विस्फोट में कोई नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

यह भी पढ़ेः दिल्ली वालों को अभी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं, IMD की चेतावनी

धमाके के बाद आस-पास के इलाके की घेराबंद कर दी गई. घटना खुफिया कार्यालय की तीसरी मंजल पर हुई है.

यह भी पढ़ेंः शाहीन बाग में बुलडोजर पहुंचते ही बवाल, लोगों को हिरासत में लिया गया

बताया जा रहा है कि, रॉकेट से चलने वाला ग्रेनेड इमारत की तीसरी मंजिल पर फेंका गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि बिल्डिंग के शीशे टूट गए. आशंका जताई जा रही है कि यह हमला RPG से हुआ है. हालांकि, पुलिस ने किसी तरह की आतंकी घटना की पुष्टि नहीं की है.

यह भी पढ़ेंः चक्रवात ‘असानी’ करने वाला है जीवन मुश्किल, जानें देश के किस हिस्से में मचाएगा तबाही

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने पूरी घटना पर राज्‍य के डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है. पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और घटना की जांच की जा रही है. घटना के बाद मोहाली के साथ चंडीगढ़ में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.