उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) की सभी सीटों पर मतगणना जारी है. उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा था. इसी वजह से सभी पार्टियों ने यहां अपनी पूरी ताकत झोंकी. प्रदेश में लगभग दो महीने लंबी चली कवायद के बाद अब सबकी निगाहें नतीजों पर हुई हैं. शुरुआती रुझान में बीजेपी की सरकार बनाती दिख रही है. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया है.

यह भी पढ़ें: ‘जनता की आवाज ही भगवान की आवाज है’, नवजोत सिंह सिद्धू ने AAP को जीत की बधाई दी

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का. मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद!‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!

यह भी पढ़ें: UP Election Results: योगी सरकार की वापसी पर देश छोड़ने वाले KRK पलटे, जानें क्या कह रहे

आपको जानकारी के लिए बता दें कि शुरुआती रुझानों में समाजवादी पार्टी 130 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 266 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. बसपा और कांग्रेस 2-3 सीटों पर आगे चल रही हैं.

यह भी पढ़ें: Goa assembly election results 2022: बीजेपी बहुमत से सिर्फ 3 सीट दूर, लाइव अपडेट देखें

कल यानि बुधवार को अखिलेश यादव ने ईवीएम को लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि मतगणना केंद्रों को ‘लोकतंत्र का तीर्थ’ समझकर वहाँ जाएं और डटे रहें और सत्तापक्ष द्वारा चुनाव परिणाम में हेराफेरी की हर साज़िश को असंभव बना दें! सपा-गठबंधन की जीत हो रही है, तभी तो भाजपाई धांधली की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Punjab assembly election results 2022: शुरुआती काउंटिंग में AAP को बहुमत, चन्नी दोनों सीटों से पीछे