उत्तर प्रदेश में बीजेपी की रिकॉर्ड जीत के एक दिन बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मतदाताओं को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने दिखाया है कि BJP की सीटों की गिनती कम की जा सकती है.

अखिलेश यादव ने आज सुबह ट्विटर पर कहा कि वह राज्य के मतदाताओं के आभारी हैं कि उन्होंने सीटों की संख्या में ढाई गुना वृद्धि और उनके वोट शेयर में डेढ़ गुना वृद्धि की है. 

यह भी पढ़ें: लखीमपुर: जहां चढ़ी थी किसानों पर थार, जानें वहां हुई किसकी हार, कौन जीता?

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “उप्र की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद! हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है. भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा. आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा. जनहित का संघर्ष जीतेगा!” 

एक दूसरे ट्वीट में अखिलेश ने कहा, “सपा-गठबंधन के जीते हुए सभी विधायकों को हार्दिक बधाई! सभी नये विधायक जनता की सेवा व सहायता करने की ज़िम्मेदारी शत-प्रतिशत निभाएं! उस हर एक छात्र, बेरोज़गार युवा, शिक्षक, शिक्षामित्र, महिला, पुरानी पेंशन के समर्थक, किसान, मज़दूर और प्रोफेशनल को धन्यवाद जिसने हममें विश्वास जताया.” 

यह भी पढ़ें: यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में क्या रहा अंतिम परिणाम?

BJP और उसके सहयोगियों ने राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य की 403 सीटों में से कुल 273 सीटें जीतीं. यह 2017 के चुनावों में बीजेपी की प्रदर्शन से 49 सीटें कम थीं. तब उसने समाजवादी पार्टी को सत्ता से बेदखल किया था.

अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी ने अपने दम पर 111 सीटें जीतीं और उसके नेतृत्व वाले गठबंधन ने 125 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत दर्ज की. यह 2017 के चुनाव में अपने प्रदर्शन से 73 सीटों की छलांग थी. यह समाजवादी पार्टी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी था. 

वोट शेयर के मामले में समाजवादी पार्टी बीजेपी के 41 प्रतिशत के मुकाबले 32 प्रतिशत वोट हासिल करने में सफल रही. 

यह भी पढ़ें: यूपी में BSP-कांग्रेस ने उतारे कुल 804 प्रत्याशी, इसमें से सिर्फ 3 जीते, उनके बारे में जानिए