राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की नई घरेलू एयरलाइन कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) जल्द ही अपनी उड़ानों को संचालित करने वाली है. कंपनी की तरफ से जानकारी मिली है कि 19 अगस्त से बेंगलुरू-मुंबई (Bengaluru-Mumbai) रूट पर नई फ्लाइट शुरू की जा रही है. वहीं 7 अगस्त से व्यवसायिक उड़ाने शुरू हो जाएंगी. कमर्शियल उड़ानों की किराये की सूची भी जारी कर दी गई है. कंपनी की पहली उड़ान 7 अगस्त को मुंबई-अहमदाबाद रूट पर होगी. इसके बाद 13 अगस्त से बेंगलुरू से कोच्चि के लिए उड़ाने (Flight) शुरू की जाएंगी. आइये जानते हैं भारतीय व्यापारी और निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की इस नई एयरलाइन में क्या कुछ खास होगा और कितने किराए में यह संचालित की जाएगी.
यह भी पढ़े: Google Street View क्या है? भारत में हुआ लॉन्च, 360 डिग्री का शानदार व्यू
यात्रियों की सीट पर रहेगा यूएसबी पोर्ट
एयरलाइन की तरफ से बताया गया है कि अकासा एयर अन्य दूसरी एयरलाइन के मुकाबले कई मामलों में खास होगी. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए खास व्यवस्था की गई है. सभी यात्रियों को सीट पर यूएसबी पोर्ट की सुविधा मिलेगी और विमान की सीट भी ज्यादा आरामदायक रखी गई हैं.
कितना होगा किराया (Akasa Air flight rate list)
मुंबई से बेंगलुरू- 4938 रुपये (1 घंटा 35 मिनट)
बेंगलुरू से मुंबई- 5209 रुपये (1 घंटा 35 मिनट)
कोच्चि से बेंगलुरू- 3282 रुपये (75 मिनट)
बेंगलुरू से कोच्चि- 3483 रुपये (75 मिनट)
मुंबई से अहमदाबाद- 3948 रुपये (80 मिनट)
अहमदाबाद से मुंबई- 3906 रुपये (80 मिनट)
यह भी पढ़े: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, चलती ट्रेन में ही मिल सकेगा कंफर्म टिकट
बेंगलुरू से मुंबई रूट पर हफ्ते में 28 उड़ानें
अकासा एयर की तरफ से जानकारी दी गई है कि मुंबई से अहमदाबाद के रूट पर हर सप्ताह 26 फ्लाइट, बेंगलुरू से कोच्चि रूट और बेंगलुरू से मुंबई रूट पर सप्ताह में 28 उड़ानें संचालित की जाएंगी. इसके अलावा अहमदाबाद, मुंबई, कोच्चि और बेंगलुरू को जोड़ने वाली 82 उड़ान हर सप्ताह संचालित की जाएंगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी दिसंबर 2021 में शुरू की गई थी. अब 7 अगस्त को दो विमानों के साथ कंपनी की उड़ाने शुरू की जाएंगी. इसके बाद एक निश्चित समय के बाद हर महीने दो नए एयरक्रॉफ्ट शामिल किये जाएंगे. इस तरह साल 2023 के आखिर तक कंपनी के पास कुल 18 विमान हो जाएंगे.