दिल्ली सरकार ने गुरुवार को वायु प्रदूषण (air pollution) के स्तर में वृद्धि के कारण राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने की घोषणा की है. हालांकि, बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार जारी रहेंगी और पढ़ाई ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. 

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों में कक्षाएं शुक्रवार से अगले आदेश तक निलंबित रहेंगी. 

शहर में वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के बीच स्कूलों में कक्षाएं फिर से शुरू करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. इसके बाद दिल्ली सरकार ने फिर से स्कूल बंद करने का फैसला किया है. 

यह भी पढ़ें: किसकी सरकार में हुए थे 2002 के गुजरात दंगे? परीक्षा में पूछा गया सवाल, CBSE ने कहा- लेंगे एक्शन

राय ने कहा, “हमने हवा की गुणवत्ता में सुधार के पूर्वानुमान को देखते हुए स्कूलों को फिर से खोल दिया था. हालांकि, वायु प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ गया है और हमने शुक्रवार से अगले आदेश तक स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है.”

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “सभी बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी.” 13 नवंबर से बंद रहने के बाद सोमवार से स्कूल, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों में फिजिकल क्लासेज फिर से शुरू हो गई थीं.

यह भी पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्य के ‘अयोध्या-काशी में मंदिर निर्माण जारी, अब मथुरा की तैयारी’ बयान पर बवाल

चीफ जस्टिस ने फटकार लगाते हुए दिल्ली सरकार से कहा कि आपने कई दावे किए कि स्कूल बंद कर दिए गए हैं, लेकिन सभी स्कूल बंद नहीं हुए हैं. तीन व चार साल के बच्चे अभी भी स्कूल जा रहे हैं. आपने लॉकडाउन लगाने पर विचार करने की बात कही थी, लेकिन स्कूल खोल दिए, अब माता-पिता घर से काम कर रहे हैं, जबकि बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है. जवाब में दिल्ली सरकार की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि स्कूल बंद हैं, हम इस पर जांच करेंगे.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: ओमिक्रॉन से हड़कंप, कोरोना वैक्सीन के बिना मेट्रो-बस में नहीं मिलेगी एंट्री!