कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020 तथा कृषक (सशक्तीकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 राज्यसभा में बिल ध्वनि मत से पास हो गए हैं.  

विपक्ष के हंगामे के बीच ये बिल राज्यसभा में पास हुए. बता दें कि दोनों बिल लोकसभा में पहले ही पास हो चुके हैं. राज्यसभा में जब केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे थे तभी अभूतपूर्व हंगामा हुआ. माइक तोड़ा गया और कागज फाड़े गए.

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और तृणमूल कांग्रेस के बाकी सांसदों ने आसन के पास जाकर रूल बुक दिखाने की कोशिश की और उसको फाड़ा.