उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भारतीय सेना (IndianArmy) अगस्त के महीने में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैलियां आयोजित करेगी. इस बात की जानकारी सेना के प्रवक्ता ने दी. बताया जा रहा है कि ये अग्निपथ योजना  (Agneepath Yojna) की भर्ती रैली अगस्त से दिसंबर तक अलग अलग शहरों में आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी मेडिकल विभाग में 190 पदों पर निकली भर्ती, ये रही डिटेल्स

शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बरेली में भर्ती रैली 19 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजन किया जाएगा. इस रैली के तहत 12 जिले कवर होंगे. वहीं आगरा और मुजफ्फरनगर में रैली का आयोजन 20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होगा. रैली के तहत आगरा क्षेत्र के 12 और मुजफ्फरनगर के 13 जिले कवर होंगे.

यह भी पढ़ें: IB में निकली 766 पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

आजतक न्यूज़ के अनुसार, इसके बाद भर्ती रैली लखनऊ के क्षेत्र में कानपुर में आयोजित की जाएगी. यहां रैली का आयोजन 22 अक्टूबर से 10 नवंबर तक होगा. इसमें 13 जिले कवर होंगे. इसके बाद वाराणसी में रैली का आयोजन होगा. यहां 16 नवंबर से 10 दिसंबर तक रैली चलेगी. इसमें 12 जिले कवर होंगे.

यह भी पढ़ें: RRC Railway Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए रेलवे में निकल 1600 से ज्यादा वैकेंसी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने 14 जून को अग्निपथ योजना की घोषणा की थी. इस योजना के अनुसार 17.5 साल से 21 साल के युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा. लेकिन भारतीय सेना में ये भर्ती 4 वर्ष के लिए होगी. 75 प्रतिशत लोगों की नौकरी 4 वर्ष के बाद खत्म हो जाएगी. बाकी 25 प्रतिशत लोगों को आगे भी सेना में सेवा करने का मौका मिलेगा.

देश में कोरोना महामारी के वजह से 2 साल से सेना में कोई भर्ती नहीं निकली है. ऐसे में भारत सरकार ने 2022 के लिए अग्निपथ योजना में उम्र की सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया है.

यह भी पढ़ें:  IBPS Clerk Recruitment 2022: क्लर्क के पदों पर बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

चार वर्ष की सर्विस पूरी होने के बाद अग्निवीरों को सेवा निध‍ि पैकेज, अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट और कक्षा 12वीं के समकक्ष योग्‍यता प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा, जो उम्‍मीदवार 10वीं पास हैं. उनको चार वर्ष के बाद 12वीं समकक्ष पास सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.