कोरोना महामारी की वजह से पिछले 2 वर्षों से अमरनाथ यात्रा बंद रही लेकिन अब श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी सामने आ रही है. बता दें कि इस साल फिर से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने रविवार को यात्रा की तारीखों का ऐलान किया.

यह भी पढ़ें: भूलकर भी इन चीजों को जमीन पर न रखें, देवताओं के अपमान के साथ बिगड़ेगी आर्थिक स्थिति

जानिए कब शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

बोर्ड के अनुसार, इस बार यात्रा 30 जून 2022 से शुरू होगी और रक्षाबंधन तक जारी रहेगी. ये यात्रा कुल 43 दिनों की होगी. यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओं को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. बता दें कि यात्रा के लिए अगले महीने से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो सकता है.

श्री अमरनाथ गुफा का दर्शन करते हैं श्रद्धालु

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्री अमरनाथ गुफा कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में हैं. ऐसी मान्यता है कि वहां पर भगवान शिव ने माता पार्वती को अमर होने की रहस्य कथा सुनाई थी जिसे वहां गुफा में मौजूद दो कबूतरों ने सुन लिया था. बर्फ से लदी पहाड़ों की चोटी पर बनी एक गुफा में हर साल प्राकृतिक रूप से शिवलिंग बनता है जिसके दर्शन के लिए लाखों लोग आते हैं.

यह भी पढ़ें: मुख्य द्वार पर किस रंग की लगाएं नेम प्लेट? जानें वास्तु से जुड़ी खास टिप्स

कोरोना महामारी की वजह से 2 साल बंद रही यात्रा

कोरोनावायरस की वजह से पिछले 2 साल से यात्रा बंद थी. अब कोरोना के केस काफी हद तक कम होने लगे हैं और लोग इस यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने रविवार को इस यात्रा को शुरू करने की तारीखों का ऐलान किया और भक्तों को खुश होने का मौका दिया.

पहलगाम और बालटाल से होती है चढ़ाई

देश की सबसे दुर्गम धार्मिक यात्राओं में से एक श्री अमरनाथ यात्रा की चढ़ाई दो रास्तों से की जाती है. एक रास्ता पहलगाम से होकर है जबकि दूसरा बालटाल से. ये यात्रा हमेशा आतंकियों और अलगाववादियों के निशाने पर रही है जिसके चलते यात्रा शुरू होने से पहले सेना और सुरक्षाबलों को व्यापक तैयारियां करनी पड़ती है.

यह भी पढ़ें: PNB करेगा ग्राहकों के लिए ये बदलाव, जरूर जान लें वरना होगा बड़ा नुकसान

फिटनेस सर्टिफिकेट हासिल करना जरूरी

बता दें कि इस यात्रा पर सिर्फ वही लोग जा सकते हैं जिनकी उम्र 16 से 65 साल के बीच हो. यात्रा करने के लिए बोर्ड का परमिट और फिटनेस मेडिकल सर्टिफिकेट हासिल करना बहुत जरूरी है. इस सर्टिफिकेट के बिना यात्रा करने की अनुमति नहीं मिलती.

यह भी पढ़ें: आज फिर लगी पेट्रोल-डीजल के दामों में आग, जानें अपने शहर के ताजा रेट