अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने गुरुवार (29 सितंबर) को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. वहीं, उनसे मुलाकात करने के अशोक गहलोत ने कहा कि, वह कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि, जो कुछ भी राजस्थान कांग्रेस में हाल में हुई है. उसके लिए माफी मांगी है. अशोक गहलोत ने कहा है कि, वह अभी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं वह सीएम पद पर रहेंगे या नहीं ये आलाकमान तय करेंगे.

अशोक गहलोत ने मीडिया को बताया कि, वह कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. मैं कांग्रेस का वफादार सिपाही हूं. मुख्यमंत्री का रहेंगे या नहीं इसका फैसला सोनिया गांधी करेंगी. मैं कोच्चि में राहुल गांधी से मिला और उनसे कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने का अनुरोध किया. जब उन्होंने स्वीकार नहीं किया तो मैंने कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा लेकिन अब उस घटना (राजस्थान राजनीतिक संकट) के बाद मैंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Assembly Party wise Seats: राजस्थान विधानसभा में किस पार्टी के पास है कितनी सीटें?

गहलोत ने कहा, जो घटना हुई उसके, मैंने तय किया है कि इस माहौल में मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. क्या वे राजस्थान के सीएम बने रहेंगे इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ये फैसला न मैं करूंगा, न सोनिया गांधी ये फैसला कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे.

सोनिया से माफी मांगते हुए कहा कि, राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. ये बैठक करीब 1.30 घंटे चली. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से 50 साल में मुझे कांग्रेस पार्टी ने इंदिरा गांधी के समय से ही चाहें, कोई भी अध्यक्ष रहा, मुझे हमेशा विश्वास करके जिम्मेदारी दी गई. राहुल गांधी ने जब फैसला किया, उसके बाद भी घटना हुई, उस घटना ने हिलाकर रख दिया. पूरे देश में मैसेज चला गया कि मैं सीएम बना रहना चाहता हूं.

यह भी पढ़ेंः अब तक कौन-कौन बना कांग्रेस का अध्यक्ष? 41 साल गांधी परिवार का रहा राज, देखें पूरी लिस्ट

आपको बता दें, इससे पहले सोनिया गांधी से मुलाकात के बीच अशोक गहलोत खेमे के विधायक ने खुलकर धमकी दी है. गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि अगर किसी और खेमे से सीएम बनाया गया, तो हम सभी विधायक इस्तीफा दे देंगे. हम मध्यावधि चुनाव के लिए भी तैयार हैं.

यह भी पढ़ेंः Congress President Election: कैसे होता है कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, क्या है प्रक्रिया

कांग्रेस अध्यक्ष पद पर 30 सितंबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे. अब तक कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण से केवल शशि थरूर और कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल ही नॉमिनेशन फॉर्म लेकर गए हैं. पवन बंसल खुद नॉमिनेशन भरने से मना कर चुके हैं. वहीं, दिग्विजय सिंह भी इस कतार में खड़े हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से आरम्भ हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे.