पंजाब में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लेकिन इससे पहले कांग्रेस के अंदर घमासान जारी है. कांग्रेस के अंदर सियासी संकट के बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह मंगलवार (6 जुलाई) को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मीडिया के सवालों पर कहा कि, वह नवजोत सिंह सिंद्धू के बारे में कुछ नहीं जानते. आलाकमान जो फैसला लेंगे वह मुझे मंजूर है.

यह भी पढ़ेंः JEE Mains 2021: शिक्षा मंत्री ने की जेईई मेंस एग्जाम के तारीखों की घोषणा

अमरिंदर सिंह ने कहा, मैं कांग्रेस अध्यक्ष से मिला, पार्टी के आतंरिक मामले और पंजाब के विकास पर उनसे बात हुई. जो फैसला कांग्रेस अध्यक्ष करेंगी, हम उस पर पूरा अमल करेंगे। पंजाब आगामी चुनाव के लिए तैयार है.

वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू पर सवाल पूछे जाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, मैं सिद्धू साहब के बारे में कुछ नहीं जानता, मैंने अपनी सरकार के काम और राजनीतिक मुद्दों पर कांग्रेस अध्यक्ष से चर्चा की.

यह भी पढ़ेंः बंगाल विधानसभा में विधान परिषद का प्रस्ताव पास, लेकिन संसद से कैसे मिलेगी मंजूरी?

बता दें, सोनिया के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह की मुलाकात से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. वहीं, कैप्टन की मुलाकात से पहले दोपहर को ही राहुल गांधी, सोनिया गांधी के घर पहुंचे.

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय कैबिनेट विस्तार पर बिहार में हलचल, जानें चिराग ने चाचा के लिए क्या कहा

इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू भी दिल्ली पहुंचे थे और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल में मनाया जाएगा ‘खेला होबे दिवस’, सीएम ममता ने किया बड़ा ऐलान