अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला कल्पना चावला भारत में ही नहीं विश्व भर में काफी लोकप्रिय हैं. भारतीय मूल की सिरिशा बांदला भी कल्पना चावला की राह पर ही आगे बढ़ रही है. जल्द ही सिरिशा बांदला, अमेरिकी अंतरिक्ष यान कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक के रिचर्ड ब्रेनसन के साथ-साथ छह लोग अंतरिक्ष की यात्रा करने जाएंगी. 11 जुलाई को यह सभी 6 लोग न्यू मैक्सिको से उड़ान भरेंगे. गर्व की बात यह है कि इस यात्रा पर जाने वाले छह लोगों में से दो महिलाएं हैं. भारतीय मूल की सिरिशा के साथ-साथ बेश मोसेस भी इसमें शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- ‘तो सुनील गावस्कर आज क्रिकेटर नहीं मछुआरे होते’, जानें वो किस्सा

अंतरिक्ष जाने वाली दूसरी भारतीय महिला बनेंगी सिरिशा

यह लगभग सब लोग जानते है कि अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला कल्पना चावला थी. इसके बाद अब सिरिशा, अंतरिक्ष में जानें वाली दूसरी भारतीय महिला बनने वाली है.  सिरिशा फिलहाल 34 साल की है और एक एयरोनॉटिकल इंजीनियर हैं. उन्होंने इंडियाना के पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की है. सिरिशा, अंतरिक्ष में जाने वाली  भारत की चौथी भारतीय होंगी. सिरिशा ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है, ‘मुझे यूनिटी 22 क्रू और उस कंपनी का हिस्सा होने पर सम्मानित महसूस हो रहा है, जिसका मिशन सभी के लिए अंतरिक्ष को सुगम बनाना है.’

ये भी पढ़ें: हरलीन देओल का करिश्माई कैच, छक्के से वापस खींच लाईं गेंद, बल्लेबाज स्तब्ध

भारत के आंध्र प्रदेश में हुआ था सिरिशा का जन्म

 कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिरिशा बांदला का जन्म भारत के आंध्र प्रदेश में गुंटूर जिले में हुआ था. उनके दादा जी एक कृषि वैज्ञानिक थे. उनके दादा ने अपनी पोती  सिरिशा के अंतरिक्ष यात्रा के सफल होने की कामना करते हुए कहा, ‘मैंने हमेशा उसमें कुछ बड़ा हासिल करने का उत्साह देखा है और आखिरकार वो अपना सपना पूरा करने जा रही है. मुझे विश्वास है कि वह इस मिशन में सफलता हासिल करेगी और पूरे देश को गर्व महसूस कराएगी.’ सिरिशा के पिता डॉ मुरलीधर भी एक वैज्ञानिक और अमेरिका की सरकार के सीनियर एग्जीक्यूटिव सर्विसेज के सदस्य हैं.

यह भी पढ़ें- शादी करने वाले ध्यान से सुनें, साइलेंट जोन से बारात निकाली तो भरना होगा 20 हजार जुर्माना