उत्तराखंड में अगले साल यानी साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. हालांकि, अगले साल यूपी में भी विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) की नजर उत्तराखंड के चुनाव पर है. लिहाजा आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां बैटिंग करना शुरू कर दिया है. केजरीवाल रविवार को उत्तराखंड पहुंचे और उन्होंने यहां बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा. इसके साथ ही यहां बड़े वादे भी किए हैं.
यह भी पढ़ेंः ट्विटर ने आखिरकार भारत में रहने वाले विनय प्रकाश को नियुक्त किया शिकायत अधिकारी
अरविंद केजरीवाल ने कहा, उत्तराखंड में बिजली बनती है और दूसरे राज्यों को बिजली भेजती है, तो फिर उत्तराखंड के लोगों को ही बिजली इतनी महंगी क्यों मिलती है. क्योंकि सरकार यहां मुफ्त और सस्ती बिजली देने के बारे में सोचती ही नहीं है. वह सिर्फ सत्ता की लड़ाई में लगे हुए हैं.
केजरीवाल ने आगे ऐलान करते हुए कहा, दिल्ली की तरह उत्तराखंड में अगर हमारी सरकार बनी तो 300 यूनिट तक बिजली हर परिवार को मुफ्त दिया जाएगा. पुराने बिल भी माफ किए जाएंगे. उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त में बिजली दी जाएगी. दिल्ली में 200 यूनिट बिजली हर परिवार को मुफ्त दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा, कहीं पत्रकार की पिटाई तो कहीं पुलिस पर हमले
उन्होंने कहा, भगवान ने उत्तराखंड को सब कुछ दिया. लेकिन उत्तराखंड के नेताओं और पार्टियों ने इसे बर्बाद करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. उत्तराखंड में 2 पार्टियां हैं जैसे चक्की के 2 पाटों के बीच दाने पिसते हैं ऐसे ही 2 पार्टियों के बीच उत्तराखंड की जनता 20 साल से पिस रही है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “70 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई सत्तारूढ़ राजनीतिक पार्टी खुद ही कहती है कि हमारा सीएम बेकार है. वैसे तो विपक्ष कहता है लेकिन उत्तराखंड में सत्तारूढ़ पार्टी ही अपने सीएम को बेकार कहती है. वहीं उत्तराखंड के विपक्ष के पास कोई नेता ही नहीं है.
यह भी पढ़ेंः UP Block Pramukh Chunav: बीजेपी के हाथ लगी बंपर जीत, सपा शतक से चूकी