Delhi MCD Election Result; आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के नगर निगम चुनाव (MCD Election) में बहुमत हासिल कर ली है. दिल्ली MCD में बहुमत का आंकड़ा 126 है. आज तक के मुताबिक, AAP ने अब तक 134 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. 

यह भी पढ़ें: लोन होगा और महंगा, RBI ने रेपो रेट में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 103 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की है. निर्दलीय उम्मीदवारों ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. एमसीडी में 250 वार्ड हैं और साधारण बहुमत का निशान 126 है.

चौहान बांगर में कांग्रेस की शगुफ्ता चौधरी जीतीं, जबकि AAP की ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी ने सुल्तानपुरी-ए से कांग्रेस की वरुणा ढाका को 6,700 से अधिक मतों से हराया.  4 दिसंबर को हुए चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती 7 दिंसबर को सुबह 8 बजे शुरू हुई थी.

यह भी पढ़ें: How Exit Poll is Calculated: कैसे तैयार होता है एक्जिट पोल? जानें

जामा मस्जिद वार्ड से AAP की सुल्ताना आबाद ने जीत हासिल की है, जबकि दरियागंज सीट से पार्टी उम्मीदवार सारिका चौधरी ने कांग्रेस के फरहाद सूरी को 244 वोटों से हराया. लक्ष्मी नगर सीट से बीजेपी की अलका राघव ने 3,819 वोटों से जीत दर्ज की. पार्टी की रोहिणी डी उम्मीदवार स्मिता ने भी जीत दर्ज की. रंजीत नगर सीट से आप के अंकुश नारंग जीते हैं.

यह भी पढ़ें: Exit Poll 2022: गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के सभी एग्जिट पोल यहां देखें

2017 के निकाय चुनाव में BJP ने 270 वार्डों में से 181 पर जीत हासिल की थी. प्रत्याशियों के निधन के कारण दो सीटों पर मतदान नहीं हो सका. AAP ने 48 वार्ड और कांग्रेस ने 27 वार्ड जीते थे. उस वर्ष मतदान प्रतिशत लगभग 53 प्रतिशत था.

यह भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कितने प्रतिशत मतदान हुआ है?

केंद्र सरकार ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली के तीन नगर निगमों को एक में मिला दिया था. तीनों निगमों के अंतर्गत वार्डों की कुल संख्या 272 थी, जोकि अब 250 हो गई है. AAP और बीजेपी दोनों ने 250 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस के 247 उम्मीदवार मैदान में हैं. निर्दलीयों की संख्या 382 है. अन्य राजनीतिक दलों में बसपा भी चुनाव लड़ रही है. 

यह भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कितने प्रतिशत मतदान हुआ? किस जिले में कितनी वोटिंग