हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन किया था. ये एक्सप्रेस वे 296 किलोमीटर लंबा है. हालांकि, अब ये खूब चर्चाओं में हैं. क्योंकि हफ्ते भर पहले हुए एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के बाद बारिश में रोड में गड्ढे पर गए हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी ने इसे लेकर योगी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि, ये बीजेपी के आधे अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना है.

यह भी पढ़ेंः द्रौपदी मुर्मू और यशवंत सिन्हा को कुल कितने वोट मिले, क्या है उन वोटों की वैल्यू

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना. उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ़्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए. अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना.

यह भी पढ़ेंः द्रौपदी मुर्मू की जीत पर यशवंत सिन्हा की पहली प्रतिक्रिया, उम्मीद है संविधान को बचाएंगी

अखिलेश यादव ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें दिख रहा है कि, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सड़क धंस गया है. तेज बारिश की वजह से सड़क पर गड्ढे हो गए हैं.

वहीं, बुंदेलखंड एक्स्प्रेस का कुछ हिस्सा धंसने की खबर पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी सवाल खड़ा कर दिया. वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे अगर बारिश के 5 दिन भी झेल न सके तो उसकी गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं. उन्होंने कहा, इस प्रोजेक्ट के मुखिया, संबंधित इंजीनियर और जिम्मेदार कंपनियों को तत्काल तलब कर उनपर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी.

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल ने गुजरात में किया फ्री बिजली का वादा, बोले- फ्री ‘रेवड़ी’ भगवान का प्रसाद

आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन 16 जुलाई 2022 को किया था. उद्घाटन के पहले कहा जा रहा था कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे मजबूती की मिसाल होगा. लेकिन बारिश ने इसके मजबूती के दावे खोल दिये हैं.