देश के कई समुद्री इलाकों में इन दिनों चक्रवात ‘आसनी’ (Asani) का असर देखने को मिल रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) समेत कई राज्यों को अपनी चपेट में ले रहा है. इस बीच आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम इलाके में बीच समुद्र में अचानक सोने का रथ देखकर प्रदेश के सभी लोग हैरान रह गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः गर्मी से परेशान स्कूली बच्चों के लिए शिक्षा मंत्रालय की नई गाइडलाइन

आप भी वीडियो में साफ देख सकते हैं कि समुद्र किनारे पर मौजूद लोग रथ को खींचकर किनारे पर ला रहे हैं. नौपाड़ा के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि इस घटना की सूचना खुफिया विभाग को दे दी गई है. एसआई ने कहा कि ‘हो सकता है कि ये किसी दूसरे देश से आया हो. हमने इंटेलिजेंस और उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है.’

यह भी पढ़ेंः तेज हॉर्न बजाने पर नपेंगे ड्राइवर, यहां लागू हुआ है नया नियम

आपकी जानकारी के लिए बता दें चक्रवाती तूफान आसनी से निपटने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल की कुल 50 टीमें तैनात की गई है. मौसम विभाग ने कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. 

यह भी पढ़ेंः कौन है Jyothi Yarraji? गोल्ड जीतने के साथ बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें आसनी तूफान का असर आंध्र प्रदेश के अलावा ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक और आसपास के राज्यों में भी दिखा क्योंकि इन राज्यों के कुछ शहरों में बारिश हुई और तेज हवाएं भी चली. आंध्र प्रदेश में रेड अलर्ट जारी है.

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की सरकार ने प्रभावित 7 जिलों में 454 रिलीफ कैंप खोल रखे हैं ताकि प्रभावितों को जल्दी से जल्दी राहत दी जा सके. मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों में आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः PPF में सरकार ने किए 5 बड़े बदलाव, अभी जान लें नहीं तो भविष्य में पछताएंगे