गुजरात के गांधीनगर (Gandhinagar) में रविवार को कलोल के GIDC में एक फार्मा कंपनी में भयंकर आग (Fire) लग गई है. घटना की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया.

यह भी पढ़ें: हरियाणा: फरीदाबाद की बैटरी बनाने वाली कंपनी में आग, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

ANI से मिली जानकारी के अनुसार, भीषण आग पर काबू पाने के लिए करीब 10 दमकलकर्मी काम कर रहे हैं. गांधीनगर दमकल सेवा का कहना है कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना के समय कंपनी परिसर में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. लेकिन आग बुझाने के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है. हालांकि इस हादसे में माल के बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: इन लोगों को लौटाना पड़ रहा है पीएम किसान योजना का पैसा, जानें वजह

मिली जानकारी के अनुसार, गांधीनगर के कलोल इलाके में एक फार्मा कंपनी मौजूद है. वहां पर रविवार की सुबह कंपनी में से धुंआ निकलता देखा गया, जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड विभाग को इस हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद भीषण आग पर काबू पाने के लिए करीब 10 दमकलकर्मी काम कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: कृष‍ि मंत्री ने बताया किस दिन आएंगे PM किसान योजना के 11वीं किस्त के पैसे

आपकी जानकारी के लिए बता दें इन दिनों लगातार देश के अलग-अलग राज्यों से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है.इससे पहले शनिवार को हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद से एक बैटरी बनाने वाली कंपनी में आग लगने का मामला सामने आया था. इस हादसे में 3 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई है. आग लगने की वजह से अफरा तफरी मच गई. फरीदाबाद की कंपनी में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया लेकिन आग की वजह से 3 कर्मचारियों की दुखद मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो हो जाएं सावधान, 31 मई को बंद रहेंगी ट्रेनें

वही कुछ दिन पहले दिल्ली के मुंडका में एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में 27 लोगों की दुखद मृत्यु भी हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे. इतना ही नहीं, हादसे के बाद से कई लोग लापता है. देर रात तक एनडीआरएफ और दिल्ली फायर सर्विस की टीम आग बुझाने में लगी रही थी.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रभाषा विवाद पर PM मोदी के बयान पर आया किच्चा सुदीप का रिएक्शन